Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

08 April 2016

New year january vs April ?

New year january vs April ?
(सम्वत 2073= 8 अप्रेल 2016 से शुरू)

5 मिनट अपनी सस्कृति की झलक को पढ़े।
◆1 जनवरी को क्या नया हो रहा है?
◆न ऋतू बदली ...न मौसम!
◆न कक्षा बदली... न सत्र!
◆न फसल बदली...न खेती!
◆न पेड़ पोधों की रंगत!
◆न सूर्य चाँद सितारों की दिशा!
◆ना ही नक्षत्र!!
◆1 जनवरी आने से पहले ही सब नववर्ष की बधाई देने लगते हैं।मानो कितना बड़ा पर्व है।
◆नया एक दिन का नही होता कुछ दिन तो नई अनुभूति होंनी ही चाहिए। हमारा देश त्योहारों का देश है।
◆ईस्वी संवत का नया साल 1जनवरी को और भारतीय नववर्ष ( विक्रमी संवत)चैत्र शुक्ल प्रति
पदा को मनाया जाता है।
आईये देखते हैं दोनों का तुलनात्मक अंतर।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1-प्रकृति
1जनवरी कोई अंतर नही जैसा दिसम्बर वैसी जनवरी। चैत्र मास में चारो तरफ फूल खिल जाते हैं, पेड़ो पर नए पत्ते आ जाते हैं।चारो तरफ हरियाली मानो प्रकृति नया साल मना रही हो।
2- वस्त्र
दिसम्बर और जनवरी में व्ही उनी वस्त्र।कंबल रजाई ठिठुरते हाथ पैर चैत्र मास में सर्दी जा रही होती है
गर्मी का आगमन होने जा रहा होता है ।
3- विद्यालयो का नया सत्र
दिसंबर जनवरी वही कक्षा कुछ नया नही। जबकि मार्च अप्रैल में स्कूलो का रिजल्ट आता है नई कक्षा नया सत्र यानि विद्यालयों में नया साल।
4- नया वित्तीय वर्ष
दिसम्बर जनबरी में कोई खातो की क्लोजिंग नही होती। जबकि 31 मार्च को बैंको की(audit) कलोसिंग होती है नए वही खाते खोले जाते है।
सरकार का भी नया सत्र शुरू होता है।
5- कलैण्डर
जनवरी में नया कलैण्डर आता है। चैत्र में नया पंचांग आता है उसी से सभी भारतीय पर्व, विवाह और अन्य महूर्त देखे जाते हैं ।
इसके बिना हिन्दू समाज जीबन की कल्पना भी नही कर सकता इतना महत्व पूर्ण है ये कैलेंडर यानि पंचांग।
6- किसानो का नया साल
दिसंबर जनवरी में खेतो में व्ही फसल होती है
जबकि मार्च अप्रैल में फसल कटती है नया अनाज घर में आता है तो किसानो का नया वर्ष का उतसाह ।
7- पर्व मनाने की विधि
31 दिसम्बर की रात नए साल के स्वागत के लिए लोग जमकर मदिरा पान करते है, हंगामा करते है ,रात को पीकर गाड़ी चलने से दुर्घटना की सम्भावना, रेप जैसी बारदात,पुलिस प्रशासन बेहाल,और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का विनाश जबकि भारतीय नववर्ष व्रत से शुरू होता है पहला नवरात्र होता है घर घर मे माता रानी की पूजा होती है।
शुद्ध सात्विक वातावरण बनता है।
8- ऐतिहासिक महत्त्व
1 जनवरी का कोई ऐतेहासिक महत्व नही है
जबकि चैत्र प्रतिपदा के दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् की शुरुआत भगवान झूलेलाल का जन्म।
♥नवरात्रे प्रारंम्भ,ब्रहम्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना, इत्यादि का संबंध इस दिन से है।
♥अंग्रेजी कलेंडर की तारीख और अंग्रेज मानसिकता के लोगो के अलावा कुछ नही बदला....
♥अपना नव संवत् ही नया साल है।
♥जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा,मौसम,फसल,कक्षा,नक्षत्र,पौधों की नई पत्तिया,किसान की नई फसल,विद्यार्थी की नई कक्षा,मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते है। जो विज्ञान आधारित है।
♥अपनी मानसिकता को बदले।
विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचाने।
♥स्वयं सोचे की क्यों मनाये हम 1 जनवरी को नया वर्ष केबल कैलेंडर बदलें। अपनी संस्कृति नही।
■आओ जगे जगाये,
■भारतीये संस्कृति अपनाये। और आगे बढ़े।
■हम 8 अप्रैल 2016 को हिन्दू नववर्ष बना रहे है।
आप भी मनाए,और को भी बताए।
☆2073 चैत मास☆
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

22 March 2016

शिवयोगी परिस्थतियों पर निर्भर भी नहीं रहता| शिव योगी हमेशा परिस्थितियाँ स्वयं रचता है

A SHIV YOGI HAS A CREATIVE STANCE TO CIRCUMSTANCE

"याद रखो एक शिवयोगी कभी परिस्थितियों के आगे घुटने नही टेकता| और एक शिवयोगी परिस्थतियों पर निर्भर भी नहीं रहता| शिव योगी हमेशा परिस्थितियाँ स्वयं रचता है जो सभी के लिए win-win होती हैं| A Shiv Yogi never surrenders to his circumstances. A Shiv Yogi also never becomes dependent on circumstances. He creates circumstances such that the attitude of win-win prevails."

TIP FOR SPIRITUAL GROWTH
"लोग मुझसे आकर पूछते हैं - बाबाजी हमें कैसे मालूम चलेगा की हम मोक्ष के मार्ग पर कितना आगे बड़े? मैं उनको कहता हूँ देखो भाई, अगर तो तुम्हारे परिवार के सदस्यों की सिर्फ़ अच्छाइयों को देख के तुम प्रसन्न होते हो, उनकी प्रशंसा करते हो, उनको स्वीकार करते हो, उनसे प्रेम करते हो, उनको क्षमा कर देते हो और उनको judge नहीं करते, तब समझ लेना सही मार्ग पर चल रहे हो| और यदि अच्छाई और बुराई की परिभाषा तुम स्वयं ही बनाकर अपने परिवार वालों को उन्ही मापदंडों के आधार पर अच्छा या बुरा कह देते हो, तब तुम्हें अभी अपनी अंतर यात्रा और तय करनी है| प्रतिदिन प्रातः संध्या को ब्रह्ममहुरत में साधना करो, अपने ईष्ट का आवाहन करो, अपने गुरु का आवाहन करो, सिद्ध गुरुओं का आवाहन करो| उन सबको बुलाकर कहो की मुझे प्रेम करने की शक्ति दो, मुझे क्षमा करने की शक्ति दो, मुझे स्वीकार करने के शक्ति दो| ऐसा करना ज़रूरी है क्योंकि एक मनुष्य योनि ही ऐसी है जिसमें तुम अपने कर्मों के द्वारा ८४ लाख योनि के माया जाल से बाहर निकल सकते हो और शिवयोग साधना वो माध्यम है जिसके द्वारा तुम अपने कर्म काटकर, जन्म और मृत्यु के पहिए से निकल सकते हो| नहीं तो मैं यह बता दूं की पशु योनि में फिर वही कर्म उसी कर्मों की गठरी को भोगना पड़ता है| और एक पशु जन्म में केवल एक ही कर्म कटता है| सुबह उठकर साधना के बाद यह बोल के कहो

'जो भी मेरे घर में, मेरे परिवार में जन्में हैं, मैं उन सभी को सहर्ष ही स्वीकार करता हूँ| जो सदस्य, जैसा भी है, मैं उसको वैसे ही स्वीकार करता हूँ| यदि किसी ने जाने अंजाने में मुझे पीड़ा दी तो भी मैं सभी को क्षमा करता हूँ| मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों से प्यार करता हूँ'|"

ATTITUDE GOVERNS YOUR LATITUDE
"जीवन मे तुम्हारी सोच ही यह निर्धारित करेगी की अध्यातम की सीढ़ी में तुम कहाँ तक पहुँचोगे| अगर तो हर हाल में दुखी रहोगे और एक disgruntled attitude रहेगा, तो तुम कुछ भी हासिल नही कर पाओगे| तुम पर अमृत वर्षा भी कोई कर जाएगा तो भी तुम शिकायत करते, रोते रह जाओगे| इसीलिए मैं कहता हूँ कुछ भी मिले उसका धन्यवाद करो| प्रत्येक घटना में खुशी को खोजो| एक सोच तो यह है की भाई मेरा गुरु मुझे पर इतनी कृपा वर्षा कर रहा है तो मुझे भी भरसक प्रयास करना चाहिए इसको ग्रहण करने का| और यह करने के लिए तुम आधा घंटा पेंहले ही शिविर पंडाल में पहुँच कर ध्यान में बैठ जाओ| पहले से ही अपने आपको शांत कर लो| acclimatize कर लो उस हीलिंग vibration से| ऐसी सोच तो तुम्हारा गुरु भी सरहाएगा| किंतु वहीं दूसरी ओर यदि तुम आलसी बनोगे और अपनी कमज़ोरी में गुरु को भी कमज़ोर समझोगे, तब चाहे भगवान शिव भी क्यों न प्रकट हो कर तुम्हे आशीर्वाद लेने के लिए आ जाए, तुम उसको भी नकार दोगे| यह जो मैं तुम्हे देकर के जा रहा हूँ, इसको अमृत से कम मत समझना| वर्षों की तपस्या के बाद ये मुझे मिला और आज तुम एसी हॉल में आराम से बैठकर दीक्षा ले रहे हो| मैं तो यह कहता हूँ की तुम मुझसे भी भाग्यशाली हो| तो इस चीज़ को समझो| अपने जीवन का मोल समझो| अपने जीवन में गुरु का मोल समझो|"

RESOLVE TO MAKE LIFE PROGRESSIVE
"शिवयोग में ऊँचाइयाँ हासिल करना चाहते हो तो अपने जीवन में एक संकल्प लेना| अपने से कहना की हर रोज़ मैं अपनी कमियों को तोड़ूँगा| एक list बनाओ की तुम्हारे अंदर क्या-क्या ऐसी आदतें या कमियाँ है जो की तुम्हारे आत्म-साक्षात्कार के मार्ग में बाधा बनी हुई हैं| मैं चाहता हूँ की पहले आप सभी अपनी जीवन की रुकावटों को जानो| बरीर को जानो| उनको ऐसे लिखो की पहला what is my limitation, दूसरा what is my weakness? तीसरा what are my bad habits? और हर रोज़ तीनों lists से एक point को strike out करो| धारणा यह रहे की मैं हर रोज़, हर प्रकार से बढ़ता जा रहा हूँ| धीरे-धीरे तुम देखोगे की तुम्हारे जीवन में कोई कमज़ोरी रह ही नही जाएगी|
🙏❤💞🙏

20 March 2016

किसी पिता ने अपने बेटे का नाम "विभीषण "नहीं रखा। जानते हैं क्यों?

विभीषण रावण के राज्य में रहने वाला एक ऐसा व्यक्ति था जिसके सहयोग के बिना श्रीराम को सीता नहीं मिलतीं, जिनके सहयोग के बिना लक्ष्मण जीवित नहीं बचते, जिसके सहयोग के बिना रावण के राज्य की गोपनीय बातें हनुमान-श्रीराम को पता नहीं लगतीं।
एक लाइन में कहें तो ‘श्रीराम का आदर्श भक्त’… इतना कुछ होते हुए भी आज उस घटना के हजारों सालों के बाद भी किसी पिता ने अपने बेटे का नाम  "विभीषण "नहीं रखा। जानते हैं क्यों?

अगर राष्ट्रभक्ति नहीं की तो कभी माफ नहीं किए जाएंगे।

14 March 2016

www.aalok5s.com
A@lok Ranjan Yadav
My Blog......🔰
{My Sweet Diary.......Alok Yadav}
http://mysweetddiary.blogspot.in/?m=1
http://mysweetddiary.blogspot.in/?m=1--------------------------------------------
MY FB PAGE....🔰
{My Sweet Diary Har haal mein khushiiiiii}
https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?ref=aymt_homepage_panel
https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?ref=aymt_homepage_panel

24 February 2016

CONFIDENCE.

   CONFIDENCE..

Hum log aksar is shabd ke bare me sunate hai.ek motivation wali feeling aati hai.par kuchh samay bad ye confidence hath me pakde  ret ki tarah fisal jaata hai.
Aakhir kya hora hai ye confidence .ye aatmvishwas.?

Aap logo ko ye jaankar khushi hogi ki ye confidence achanak se nahi paida ho jaata..kisi motivational lecture ko sunane k bad jo josh humari rago me umadta hai wo achanak kuchh samay bad gayab ho jaata hai kyoki ishwar ka plan ye nahi hai ki wo use upar se aapki jholi me hamesha ke liye tapka de. wo chahta hai ki confidence hum khud paiada kare apne bhitar..

Haa.! hume confidence paida karna padta hai..har field k liye uska apna speciffic confidence hota hai..

pehle jaante hai ki confidence kahte kise hai.?
.confidence ek feeling hai jo apne talents pe, apne kam ko uske anjam tak pahucha dene ki kabliyat pe bharosa karne se aati hai. Chahe kuchh bhi ho mai us situation ko handle kar loonga ...is feeling roopi iceberg se hi confidence ki nadi ki dhara footati hai. yahi nadi apne sath sabhi samsyayo ko baha le jaati hai.
yahi nadi aapke chhupe huye saare talents ko sahas aur determination roopi pattharo ke apardan yani ragad se bahar nikalti hai aur aapki jindagi ko safltao ki fasal se hara bhara kar deti hai.

Par.. jaante ho..! Bina karan ke parinam nahi hota isliye is confidence k paida hone k kai karan hote hai..Un techniques pe mai roshni dalunga..

KNOWLEDGE..
jab hume kisi chhez k baare me kuchhnahi pata hota to hum us cheez se darte hai..par uske baare me saari information milte hi dar gayab ho jaata hai.
haa ..bas ye dekhna hamara kam hai ki wo knowledge ka source bharose k kabil hai.

PEACTICE..
kisi bhi cheez ki practice karne se uske baare me confidence aata hai..practice karke hum us field me humari kamiyo ko jaan jaate hai..ideal kam karte hai isliye hume pata hota hai ki hum quality de rahe hai. humari performance ki speed bhi tez hoti hai aur energy bhi kam kharch hoti hai..isliye confidence high..

PLANING..
planing banane me practice badi aham bhoomika nibhati hai.aap sahi samay k liye sahi hathiyar juta lete hai..aapki priorities clear ho jaati hai.plan aur backup plan bana lene se aapka confidence bahut upar chala jaata hai..ye strategy ka hi khel hai jo winner ko looserse alag kar deta hai..

ADAPTATION..
yani badlaav ko taiyaar..plan me amendment ko humesha taiyaar rahne wala humesha confident rahta hai..uska yahi lacheelapan.backup plan aur har situation ko handle kar lene ka bharosa use dynamic bana deta hai.wo jaanta hai ki rarget badlne me koi burayi nahi hai..burayi hai target na hone me, kyoki goal to ab bhi same hi hai na..bas thodi der ko target badla hai.

ATTITUDE..

Attitude me rahne se confidence aata hai..Attitude hota kya hai..is baare me jaldi hi aapko bataya jayega..

PERSONALITY.

Achchhe se taiyaar hona..physically fit rahna .sahi body posture rakhna.aapke confidence ko badhata hai..outer personality me ye changes aapke man pe asar dalte hai.jaisa ki aap jaante hai psychology me ise trigger kahte hai.
apne andar nai hobby develop karna.jarooratmando ki bina apna nuksan kiye madad karna .apne aapko express karna aur sahi logo se  personality devlopment ki nayi nayi techniques seekhte rahne se confidence badhta rahta hai..

FRIENDS.
jaise aapke dost honge waisa asar aap pe jaroor padta hai..sirf un logo se milo jo aapko motivate karte ho aapka confidence badhate ho..frustate logo se doori bana lo nahi to wo aapka confidence deemak ki tarah chat jaayenge..

OPPOSITE SEX
inke sath rahne se aap apne looks apni style ko hamesha up to date rakhte hai.

               to be contd..........

18 February 2016

सभी समस्याओ की वजह दो शब्द "जल्दी" और "देर"।

सभी समस्याओ की वजह दो शब्द  "जल्दी" और "देर"।

हम सपने बहुत जल्दी देखते हे
और  कार्य बहुत देरी से करते हैं।

हम भरोसा  बहुत जल्दी करते हे और माफ करने मे बहुत देर करते हैं।

हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं
और माफी बहुत देर से  माँगते हैं।

हम हार बहुत जल्दी मानते हे
और शुरूआत करने मे बहुत देर करते हैं।

हम   रोने मे बहुत जल्दी करते हैं और मुस्कुराने में बहुत देर करते हैं।

ज़रूरत है कि हम अपने आप को  "जल्दी" बदलें,
वरना
बहुत "देर" हो जाएगी।

12 February 2016

तुम खुद कट रहे हो

#तुम खुद कट रहे हो #
=============

लोग कहते हैं,
समय काट रहे हैं।

कोई ताश खेल रहा है,
कोई शराब पी रहा है,
कोई जुआ खेल रहा है,
कोई होटल में बैठा है,
कोई क्लबघर में बैठा है।

उनसे पूछो,
क्या कर रहे हो?
वे कहते हैं,
समय कांट रहे हैं।

जैसे समय
जरूरत से ज्यादा है,
तो काट रहे हैं उसे,
क्या करें!

यही आदमी
मौत के वक्त
चीखेगा—चिल्लाएगा
कि और
चौबीस घंटे मिल जाते,
एक रात और
पूर्णिमा का चांद देख लेता,
एक रात और कर लेता प्रेम,
एक रात और रह लेता
अपने प्रियजनों के बीच,
एक बार और
सूरज ऊग जाता,
एक वसंत और देख लेता,
एक बार और देखता
खिलते फूल,
एक बार और सुनता
गीत गाते पक्षी

पकड़ता है!

अब सब जा रहा है,
अब नहीं सूझता उसे
कि क्या करे,
पहले समय काटता था!

तुम सोचते हो,
तुम समय काट रहे हो,
तुम गलती में हो,
समय तुम्हें काट रहा है।
तुम समय को क्या काटोगे?


11 February 2016

भगवान की प्लानिंग

((((( भगवान की प्लानिंग )))))
==========================

एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे.
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ.
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना. कुछ बोलना नहीं.
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है.
सेवक
मान जाता है.
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना.
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है. वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है.
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता.
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद कर.
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है.
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है. वह नाविक
होता
है.
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं.
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान.
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है.
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है. पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है कि सेवक बोल पड़ता
है.
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है.
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है.
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है. अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था.
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था.
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी.
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरा साथ ही
क्यों हुआ.
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है.
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना.
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है, अच्छे के लिए होता है..........@

10 February 2016

काबिले तारीफ़ धागा है जनाब जिसने सब को जोड़ रखा है

माला की तारीफ़ तो करते हैं सब,
 क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं..
काबिले तारीफ़ धागा है जनाब जिसने सब को जोड़ रखा है.,,,
😊

28 January 2016

दोस्तो जिन्दगी में किसी की अहमियत तब पता चलती है जब वो नहीँ होता

एक प्रेमी-युगल शादी से पहले काफी हँसी-मजाक और नोक-झोंक किया करते थे। शादी के बाद उनमें छोटी छोटी बातो पे झगड़े होने लगे। . एक दिन उनकी शादी कि सालगिरह थी पर बीबी ने कुछ नहीं बोला वो पति का रेस्पॉन्स देखना चाहती थी। . सुबह पति जल्दी उठा और घर से बाहर निकल गया। बीबी रूआंसी हो गई। . दो घण्टे बाद डोरबेल बजी वो दौड़ती हुई गई जाकर दरवाजा खोला। दरवाजे पर गिफ्ट और केक के साथ उसका पति था। . पति ने गले लगा के सालगिरह विश किया फिर पति अपने कमरे मेँ चला गया। तभी अचानक पत्नि के पास पुलिस थाने से फोन आता है की आपके पति की हत्या हो चूकी है उनके जेब में पड़े पर्स से आपका फोन नम्बर ढ़ुंढ़ के कॉल किया गया है। . . पत्नि सोचने लगी की पति तो अभी घर के अन्दर आये है फिर उसे कही पे सुनी एक बात याद आ गई की मरे हुये इन्सान की आत्मा अपनी अंतिम विश पूरी करने एक बार जरूर आती है। . . वो जोर-जोर से रोने लगी। . उसे अपना वो सारा लड़ना झगड़नानोक-झोंक याद आने लगा उसे पश्चाताप होने लगा की अन्त समय में भी वो अपने पति को प्यार ना दे सकी वो बिलखती हुई रोने लगी। , जब रूम में गई तो देखा उसका पति वहाँ नहीं था। . वो चिल्ला चिल्ला के रोती हुई प्लीज कम बैक कम बैक कहने लगी अब कभी नहीं झगड़ूंगी . तभी बाथरूम से निकल के उसके कंधे पर किसी ने हाथ रख के पूछा क्या हुआ? . वो पलट के देखी तो उसके पति थे वो रोती हुई उसके सीने से लग गई फिर सारी बात बताई। . तब पति ने बताया की आज सुबह उसका पर्स चोरी हो गया था। फिर दोस्त की दुकान से ये गिफ्ट वगैरह उधार लिए। . . ------------------------------ ------------ *दोस्तो जिन्दगी में किसी की अहमियत तब पता चलती है जब वो नहीँ होता हम लोग अपने दोस्तोरिश्तेदारो से नोक-झोंक करते है लड़ते झगड़ते भी हैं पर जिन्दगी की करवटे कभी कभी भूल सुधार का मौका नहीं देती . हँसी खुशी में प्यार सेजिन्दगी बिताइये और अपनी नाराजगी को अपनो से ज्यादा देर तक मत रखिये ।