Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

Showing posts with label Quotes. Show all posts
Showing posts with label Quotes. Show all posts

29 January 2020

ओ मेरे शिव

ओ मेरे शिव,

मेरी वो दुआएं कबूल करना जिनका अंजाम अच्छा हो ,
क्यूं कि
मैं अंजाम से वाकिफ नहीं हूं,
और
आप अंजाम से वाकिफ हैं...#AalokRY
========================


30 December 2019

16 December 2019

कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...

कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...

शब्द
असली अर्थ
आप कैसे हैं?
जवाब में सिर्फ अच्छाकहना; फालतू बातें सुनने का समय नहीं है
हम यह काम करेंगे
तुम यह काम करोगे
तुम बहुत अच्छा काम करते हो
तुम पर काम का और ज्यादा बोझ लादा जाएगा
इसे कल कर दूँगा
इसके होने की उम्मीद मत रखो
मौसम कितना अच्छा है
मेरा मकसद तो आपसे बातचीत शुरू करना है; मौसम तो सिर्फ बहाना है
हमारे बीच थोड़ी गलतफहमी है
मैं बताता हूँ कि आपको कहाँ गलतफहमी हुई है
फुरसत मिलते ही करता हूँ
कभी नहीं करूँगा
बस दो शब्द कहूँगा
दो हजार भी हो सकते हैं
क्या आपके पास एक मिनट का समय है
एक मिनट तो सिर्फ कहने की बात है। मैं तो आपको तब तक नहीं छोडूँगा, जब तक कि मेरी पूरी समस्या न सुलझ जाए
आपका सूट बहुत अच्छा लग रहा है
लेकिन आप अच्छे नहीं लग रहे हैं

https://www.facebook.com/aalokry/

https://www.facebook.com/aalokdd/

https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?
ref=settings

https://www.facebook.com/aalokgks/

https://www.instagram.com/aalokry_shiv/

https://www.instagram.com/aalokry/

www.mysweetddiary.blogspot.com



09 December 2019

ज़िंदगी एक बार मिलती है, बिलकुल ग़लत है

ज़िंदगी एक बार मिलती है,
बिलकुल ग़लत है
सिर्फ़
मौत, एक बार मिलती है
"ज़िंदगी"हर रोज़ मिलती है....#AalokRY #AalokDD

31 May 2018

अपनो को मत भूलो

Aalok Di Diary
सब लोगों से संबंध बनाओ, लेकिन 
साथ में अपनो को मत भूलो, उनका महत्व ही अलग है
क्योंकि 


अंतिम समय कंधा वही देते हैं 
बाकि लोग तो कार से सीधे शमशान घाट पहुंच जाते हैं....#AalokDD #Aalokry

LOVE


मोहब्बत मांगी नहीं जाती
की जाती है, दी जाती है, 
निभाई जाती है, 
और 
कभी-कभी हो जाती है, 
और 
कभी-कभी खो जाती है....

26 May 2018

माता पिता को कभी यह एहसास मत होने दो कि वह रह तो रहे हैं बेटों के घर में मगर वैसे नहीं, जैसे बेटे रहते थे उनके घर में.... #AalokDD #Aalokry


माता पिता को कभी 
यह एहसास मत होने दो 
कि वह 
रह तो रहे हैं बेटों के घर में 
मगर वैसे नहीं,
जैसे बेटे रहते थे उनके घर में....