ओ मेरे शिव,
मेरी वो दुआएं कबूल करना जिनका अंजाम अच्छा हो ,
क्यूं कि
मैं अंजाम से वाकिफ नहीं हूं,
और
आप अंजाम से वाकिफ हैं...#AalokRY
========================
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
शब्द
|
असली अर्थ
|
आप कैसे हैं?
|
जवाब में सिर्फ ‘अच्छा’ कहना; फालतू बातें सुनने का समय नहीं है
|
हम यह काम करेंगे
|
तुम यह काम करोगे
|
तुम बहुत अच्छा काम
करते हो
|
तुम पर काम का और
ज्यादा बोझ लादा जाएगा
|
इसे कल कर दूँगा
|
इसके होने की उम्मीद मत
रखो
|
मौसम कितना अच्छा है
|
मेरा मकसद तो आपसे
बातचीत शुरू करना है; मौसम तो सिर्फ बहाना है
|
हमारे बीच थोड़ी गलतफहमी
है
|
मैं बताता हूँ कि आपको
कहाँ गलतफहमी हुई है
|
फुरसत मिलते ही करता
हूँ
|
कभी नहीं करूँगा
|
बस दो शब्द कहूँगा
|
दो हजार भी हो सकते हैं
|
क्या आपके पास एक मिनट
का समय है
|
एक मिनट तो सिर्फ कहने
की बात है। मैं तो आपको तब तक नहीं छोडूँगा, जब तक कि मेरी पूरी समस्या न सुलझ जाए
|
आपका सूट बहुत अच्छा लग
रहा है
|
लेकिन आप अच्छे नहीं लग
रहे हैं
|