Featured Post
कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
30 December 2019
22 December 2019
सबसे ऊँची प्रार्थना
🔥सबसे ऊँची प्रार्थना🔥
एक व्यक्ति जो मृत्यु के करीब था, मृत्यु से पहले अपने बेटे को चाँदी के सिक्कों से भरा थैला देता है और बताता है की "जब भी इस थैले से चाँदी के सिक्के खत्म हो जाएँ तो मैं तुम्हें एक प्रार्थना बताता हूँ, उसे दोहराने से चाँदी के सिक्के फिर से भरने लग जाएँगे । उसने बेटे के कान में चार शब्दों की प्रार्थना कही और वह मर गया । अब बेटा चाँदी के सिक्कों से भरा थैला पाकर आनंदित हो उठा और उसे खर्च करने में लग गया । वह थैला इतना बड़ा था की उसे खर्च करने में कई साल बीत गए, इस बीच वह प्रार्थना भूल गया । जब थैला खत्म होने को आया तब उसे याद आया कि "अरे! वह चार शब्दों की प्रार्थना क्या थी ।" उसने बहुत याद किया, उसे याद ही नहीं आया ।
अब वह लोगों से पूँछने लगा । पहले पड़ोसी से पूछता है की "ऐसी कोई प्रार्थना तुम जानते हो क्या, जिसमें चार शब्द हैं । पड़ोसी ने कहा, "हाँ एक चार शब्दों की प्रार्थना मुझे मालूम है, "ईश्वर मेरी मदद करो " उसने सुना और उसे लगा की ये वे शब्द नहीं थे, कुछ अलग थे । कुछ सुना होता है तो हमें जाना-पहचाना सा लगता है । फिर भी उसने वह शब्द बहुत बार दोहराए, लेकिन चाँदी के सिक्के नहीं बढ़े तो वह बहुत दुःखी हुआ ।
फिर एक फादर से मिला, उन्होंने बताया की "ईश्वर तुम महान हो" ये चार शब्दों की प्रार्थना हो सकती है, मगर इसके दोहराने से भी थैला नहीं भरा । वह एक नेता से मिला, उसने कहा "ईश्वर को वोट दो" यह प्रार्थना भी कारगर साबित नहीं हुई । वह बहुत उदास हुआ उसने सभी से मिलकर देखा मगर उसे वह प्रार्थना नहीं मिली, जो पिताजी ने बताई थी ।
वह उदास होकर घर में बैठा हुआ था तब एक भिखारी उसके दरवाजे पर आया । उसने कहा, "सुबह से कुछ नहीं खाया, खाने के लिए कुछ हो तो दो ।" उस लड़के ने बचा हुआ खाना भिखारी को दे दिया । उस भिखारी ने खाना खाकर बर्तन वापस लौटाया और ईश्वर से प्रार्थना की,
"हे ईश्वर ! आपका धन्यवाद ।"
अचानक वह चौंक पड़ा और चिल्लाया की
"अरे! यही तो वह चार शब्द थे ।" उसने वे शब्द दोहराने शुरू किए-
"अरे! यही तो वह चार शब्द थे ।" उसने वे शब्द दोहराने शुरू किए-
( "हे ईश्वर आपका धन्यवाद".)
इससे समझें की जब उसने किसी की मदद की तब उसे वह मंत्र फिर से मिल गया ।
"हे ईश्वर ! आपका धन्यवाद ।"
यही उच्च प्रार्थना है
यही उच्च प्रार्थना है
16 December 2019
कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...
कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...
https://www.facebook.com/aalokry/
https://www.facebook.com/aalokdd/
https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?
ref=settings
https://www.facebook.com/aalokgks/
https://www.instagram.com/aalokry_shiv/
https://www.instagram.com/aalokry/
शब्द
|
असली अर्थ
|
आप कैसे हैं?
|
जवाब में सिर्फ ‘अच्छा’ कहना; फालतू बातें सुनने का समय नहीं है
|
हम यह काम करेंगे
|
तुम यह काम करोगे
|
तुम बहुत अच्छा काम
करते हो
|
तुम पर काम का और
ज्यादा बोझ लादा जाएगा
|
इसे कल कर दूँगा
|
इसके होने की उम्मीद मत
रखो
|
मौसम कितना अच्छा है
|
मेरा मकसद तो आपसे
बातचीत शुरू करना है; मौसम तो सिर्फ बहाना है
|
हमारे बीच थोड़ी गलतफहमी
है
|
मैं बताता हूँ कि आपको
कहाँ गलतफहमी हुई है
|
फुरसत मिलते ही करता
हूँ
|
कभी नहीं करूँगा
|
बस दो शब्द कहूँगा
|
दो हजार भी हो सकते हैं
|
क्या आपके पास एक मिनट
का समय है
|
एक मिनट तो सिर्फ कहने
की बात है। मैं तो आपको तब तक नहीं छोडूँगा, जब तक कि मेरी पूरी समस्या न सुलझ जाए
|
आपका सूट बहुत अच्छा लग
रहा है
|
लेकिन आप अच्छे नहीं लग
रहे हैं
|
https://www.facebook.com/aalokry/
https://www.facebook.com/aalokdd/
https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?
ref=settings
https://www.facebook.com/aalokgks/
https://www.instagram.com/aalokry_shiv/
https://www.instagram.com/aalokry/
09 December 2019
How To Find Saved Password In Google Chrome ,गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
How To Find Saved Password In Google Chrome
गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
-------------------------------------------------------------
Google Chrome menu खोलिये और Settings पर क्लिक कीजिये,
यहॉ आपको Passwords and Forms option में Manage saved passwords पर क्लिक की कीजिये
Password विण्डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ जायेगी, जिनको आपने Google Chrome में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show पर क्लिक करें, आपको उस भी Sites के Username और Password दिखाई दे जायेगें।
---------------------------------
सावधानी भी बरतें
----------------------------------
ज़िंदगी एक बार मिलती है, बिलकुल ग़लत है
12 September 2019
श्राध के दौरान पित्रों की मुक्ति के लिए क्या करना चाहिए ?
: 🔯 *शिवयोग* *साधना* 🔯
- *मृतसंजीवनी* से कैसे करे पित्तरों का *तर्पण*
1. श्री बाबाजी के बताये अनुसार शाम्भवी का आह्वान करें ⚡और *मृतसंजीवनी* शक्ति *सूर्य* देवता पर भेजना आरम्भ करें ।
🌞
2. *माँ नर्मदा, गोदावरी अथवा समुद्रआपकी श्रद्धा अनुसार वहां मृतसंजीवनी भेजें ।*
🌊
3. *विचारों की शक्ति से धारणा करें की आप जहाँ मृतसंजीवनी भेज रहे है पानी पर वहाँ बड़ा सा कमल है*
🌸
4. *अब प्रार्थना करें सभी ज्ञात और अज्ञात आपके पित्तरआपकी माताजी और पत्नी के पीढ़ी दर पीढ़ी के पित्तर को और उन सभी का आह्वान कर सम्मान पूर्वक कमल पर विराजमान करें ।*
⚡
5. *जैसे ही आपके पित्तर उस कमल पर विराजमान हो जाये पुनः उनको मृतसंजीवनी देना प्रारम्भ करें करीब 10 मिनट तक अथवा जबतक आप हीलिंग प्रार्थना करना चाहे उसके बाद*
🌞
6. *प्रार्थना करें अपने गुरुदेव से और भगवान् शिवशिवा से की वह ब्रह्माण्डीय ईश्वरीय मार्ग (Divine universe path) को खोले आपके पित्तरों के लिए और आपके सारे जाने अनजाने पित्तर उस मार्ग से divinity में जा रहे है, ऊँचे लोकों में गमन कर रहे है, आपके किये इस कार्य के लिए आप पर भगवान् शिवशिवा, गुरु और आपके पित्तरों की कृपा बरस रहे है ।*
*श्री बाबाजी ने यह भी कहा है की यह क्रिया आप साल में 7 दिन कर सकते है, इस प्रकार आप अपने पित्तर को ऊँचे लोक में भेजकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करोगे*
.🌟
*नमः शिवाय बाबाजी।*
🌷 *पितृ एसेंशन मैडिटेशन*🌷
*नमः शिवाय*
साधक जिन्होंने भी संजीवनी या शाम्भवी की है वो जरूर करें पितृ* *एसेंशन साधना,ऐसा करने से आपके पितृ खुश होते है और आपको* *
आपकी फॅमिली को बहुत ब्लेस्स करते है बाकि ये* *साधना सिर्फ़ ७ दिन के लिए ही करनी है जैसा बाबा जी ने* *बताया है इससे ज्यादा नहीं
और अगर कोई अंतिम ७ दिन यही नवमी से अमावस्या जो अंतिम ७ दिन बनते है करे तो* *ज्यादा अच्छा अमावस्या तिथि पित्र के लिए महत्वपूर्ण है।।।
बाकि हीलिंग डिवाइन मंत्र से ही करें अन्य मंत्र से नाहि।।।।
ये साधना जिन्होंने भी बाबा जी के साथ संजीवनी या शाम्भवी साधना की है वो ही करे, बाकि* *
जिन्हें नहीं पता वो दुर्गा सप्तशती कर सकते है अपने पितरों के लिए यानि ७ दिन D S S करो और माँ से बोलो इसका पुण्य मेरे पितरों को मिले और उनकी एसेंशन हो।।।।*
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Golden Book Babaji says that Golden Book is not for those who are contended in life or do not wish to bring any changes into their lives...
-
Goa Campus of Bits Pilani where Sri Vidya L3 took place “ हर मनुष्य का पहला गुरू उसकी माँ होती है | ...
-
हेलो फ्रेंड्स, नमः शिवाय दोस्तों आज हम सीखेंगे की बिना व्हाट्सएप्प को Open किये, आप कैसे msg का जवाब दे सकते है. इस pop up notificati...