Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

09 December 2019

How To Find Saved Password In Google Chrome ,गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें

How To Find Saved Password In Google Chrome
गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
------------------------------------------------------------- 


 Google Chrome menu खोलिये और Settings पर क्लिक कीजिये,  


इसके बाद Show Advanced Settings पर क्लिक कीजिये

 यहॉ आपको Passwords and Forms option में Manage saved passwords पर क्लिक की कीजिये






Password विण्‍डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ जायेगी, जिनको आपने Google Chrome में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show पर क्लिक करें, आपको उस भी Sites के Username और Password दिखाई दे जायेगें।

---------------------------------
सावधानी भी बरतें
----------------------------------
अगर आप Cyber ​​cafe पर Internet यूज करते हैं तो हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आप अपने E-mail ID को या किसी अन्‍य एकाउन्‍ट को खोलें तो कभी भी Remember my Password पर Tic न लगायें, इस तरह आपका Password सार्वजनिक (Public) हो सकता है, और कोई भी व्‍यक्ति इसका दुरूपयोग (Misuse) कर सकता है। 


No comments:

Post a Comment