Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

28 December 2018

अगर अपने सपनों के लिए काम करेंगे

अगर अपने सपनों के लिए काम करेंगे, तो आपको कभी भी थकान महसूस नहीं होगा, 

और न ही कभी घड़ी पर ध्यान जाएगा की कितने घंटे मैंने काम किए,
बस
इतना समझ लें की जो काम आप बिना रुचि वाले क्षेत्र में करेंगे, उसके तुलना में ज्यादा अच्छा काम आप अपने रुचि वाले क्षेत्र में करेंगे.... #Aalokry #AalokDD  #AalokGKS


www.mysweetddiary.blogspot.com

13 December 2018

How to Know if someone is rich or not? कैसे जाने कि अमीर कौन है ?


कैसे जाने कि अमीर कौन है ?




वैसे तो आम तौर हम सभी के पास एक ऐसे सेन्स है जिसे आप अपनी छठी इंद्री कह सकते है, वो अक्सर हमें किसी की शान और शौकत देख कर ये बता देती है,और हम समझ लेते है कि – कोई कितना अमीर है, या कितना गरीब,

लेकिन आप इस बात का ध्यान रखिए, कई बार जो दीखता है वो होता नहीं है ,
और इस लिए जब हम किसी को देख कर ये अंदाजा लगा कर कहते है कि – यार ये तो बहुत अमीर है, काश इसके जैसी अपनी भी किस्मत हो तो मजा आ जाये,
तो ऐसे में जरुरी नहीं कि जो हमें दिख रहा है, वास्तव में सब कुछ वैसा ही है,
जैसे – मान लीजिए एक आदमी है, जिसके पास एक 1 करोड़ का BMW है, और उसके पास 5 करोड़ का बंगला भी है, जिसमे वह आराम से रहता है,
आप ऐसे आदमी को देख कर आप  तुरंत कहेंगे कि क्या बात है, इसे कहते है अमीर होना लेकिन मेरे दोस्त,
अब आप क्या कहेंगे जब आपको ये पता चला कि इस आदमी के ऊपर 10 करोड़ का कर्ज भी है,
क्या अब भी आप उसे अमीर कहेंगे, शायद नहीं,
क्योकि उसकी कुल सम्पति घर और कार मिलकर होते है – 6 करोड़ और उसका कर्ज है 10 करोड़,
अब ऐसे में जो आदमी सच में अमीर नहीं कहा जा सकता है,
हालाँकि वह बाहर से मुझे और आपको अमीर दीखता है, और वो व्यक्ति वो सब कुछ करता है, जिस से कि वो
अमीर दिखे, लेकिन वह अन्दर से एक बहुत टुटा हुआ इन्सान है, जिसे 4 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बहुत सारा काम करना है,
इस तरह आप ध्यान से देखेंगे तो समझ जायेंगे कि उस आदमी से ज्यादा अच्छा एक 10 साल का बच्चा है, जिसके पास कुछ भी नहीं है, मगर कम से कम वह 4 करोड़ के कर्ज में तो नहीं है,

अमीर बनने की इच्छा  –

बचपन से हम सभी के मन में बहुत ज्यादा पैसा कमाने और बहुत अमीर बन जाने की इक्क्षा होती है,
लेकिन  क्या आप उस आदमी के जैसा अमीर बनना चाहेगे, जिसके पास एक BMW भी और 5 करोड़ का बंगला भी हो लेकिन साथ ही 10 करोड़ का कर्ज भी हो,
जवाब होगा नहीं ,
क्योकि इस तरह के अमीर को कभी अमीर बन जाने की सच्ची ख़ुशी नहीं मिलेगी,
और इस तरह के झूठे अमीर कभी खुश हो भी नहीं सकते,
जो सिर्फ बाहर से अमीर दीखते है, लेकिन अन्दर से खोखले होते है, और हमेशा टेंशन में ही जीते है,

वास्तव में अमीर कौन है ?


अमीर होने का मतलब ये नहीं कि आप हर महीने कितना ज्यादा कमाते है,
बल्कि अमीर होने का मतलब है कि आप अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हुए, हर महीने कितना पैसा बचा पाते है “

जैसे – हो सकता है कि कोई 1 लाख रूपये कमाने वाला व्यक्ति भी अपने लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने में हर महीने 5 हजार रूपये भी नहीं बचा पा रहा हो,और दूसरी तरफ एक व्यक्ति 30 हजार रूपये कमाते हुए, हो सकता है अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हुए 10 हजार आसानी से बचा ले रहा हो,
दोस्तों,
ध्यान दीजिए ,
अमीर कौन है ? और कोई कितना अमीर है, इसे समझने के लिए आपको बस एक बहुत सिंपल सा प्रश्न पूछना है
अगर उस व्यक्ति की कल से जॉब छुट जाती है, और वो आगे काम करना बंद कर देता है, तो वह कितने दिनों तक अपनी इस लाइफ स्टाइल को मेंटेन रख पायेगा, ?
एक बार मै फिर इस सिम्पल QUESTION को दोहराना चाहूँगा –
“ अगर कोई व्यकित कल से किसी भी वजह से काम करना बंद कर दे तो वह वह कितने दिनों, कितने महीनो या कितने सालो तक अपनी इस लाइफ स्टाइल को मेंटेन रख पायेगा, ?
अब इस सिंपल से QUESTION के 6 केटेगरी बना सकते है, और बिल्कुल आसानी से समझ सकते है कि – अमीर कौन है ?और साथ ही जानेगे कि  वो  कितना अमीर है ?
  • सिर्फ १ महीने :ऐसा आदमी अमीर नहीं हो सकता, और वो बहुत बुरी स्तिथि में है,

  • १ महीने से लेकर 3 महीने तक : ऐसा आदमी भी बहुत बुरी स्थिति में है, हालाँकि पहले वाले से बेहतर है,

  • 3 महीने से 6 महीने तक : ऐसा आदमी भी अमीर नहीं नहीं कहा जा सकता, लेकिन बाकी पहले दोनों प्रकार के लोगो से बेहतर है,

  • छह महीने से लेकर २ साल तक : ऐसा आदमी भी अमीर नहीं कहा जा सकता लेकिन, ऐसे व्यकित कि आर्थिक स्थिती अच्छी है, और वो जल्द अमीर बन सकता है,

  • २ साल से 5 साल तक : ऐसे लोग वास्तव में अमीर कहे जा सकते है, अगर उनके पास पैसिव इनकम सोर्स बना रहे,

  • 5 साल या उस से ज्यादा :ऐसे लोग सच में अमीर होते है, जो बिना कोई भी काम किये अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन कर 5 साल या उस से ज्यादा अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन कर सकते है, अगर उनके पास इस तरह का पैसिव इनकम सोर्स बना रहे,
    तो घुमा फिरा के बात ये निकाल के आती है, कोई आदमी तब तक अमीर नहीं हो सकता जब तक वह अपने इनकम के लिए ACTIVE रूप से काम करता रहे,
और इस तरह आपको ये बात समझ आ गया होगा कि – आप कैसे पता कर सकते है कि कोई कितना गरीब है या अमीर,
और साथ ही आप इस बात को भी समझ गए होंगे कि अमीर और फाइनेंसियली फ्री होने के लिए आपके पास पैसिव इनकम होना अनिवार्य है,
और जब तक किसी के पास एक बेहतर लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने लायक पैसिव इनकम का सोर्स ना हो तब तक वह अमीर नहीं हो सकता,
दोस्तों अंत में याद रखे –
अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, उनका पैसा उनके लिए काम करता है...... 
                                                                                                #Aalokry    #AalokDD     #AalokGKS 

07 August 2018

Instagram से जुड़े Facts :-

Instagram से जुड़े Facts  :-

1.Instagram पर कोई भी चीज़ पोस्ट करने के लिए सबसे सटीक समय हैं –
  • Sunday: 5 pm
  • Monday: 7 pm and 10 pm
  • Tuesday: 3 am and 10 pm
  • Wednesday: 5 pm
  • Thursday: 7 am and 11 pm
  • Friday: 1 am and 8 pm
  • Saturday: 12 am and 2 am
2.Instagram पर किसी चीज़ की मार्केटिंग करने के लिए सबसे मशहूर #tags हैं-
#social #Aalokry #AalokDD #branding #socialmedia #success #sales #entrepreneur #entrepreneurship #marketing #branding #tech #business 
3.दोस्तों इन्टरनेट पर जितने भी महिला users हैं  उनमे से लगभग 31 प्रतिशत लोग instagram उसे करते है जो की पुरुषो की संख्या से ज्यादा है क्योंकि इन्टरनेट पर  मौजूद  पुरुषो की संख्या के सिर्फ 21 प्रतिशत लोग ही instagram इस्तेमाल करते हैं.
4.Instagram के 56% लोग लगभग $50000 सालाना की कमाई instagram से करते हैं जिसमे से 26% लोग $75000 से भी ऊपर की कमाई करते हैं.
5. Instagram के पास रोजाना के लगभग 400 मिलियन एक्टिव users है जो की काफी ज्यादा है.
6.Instagram पर सबसे ज्यादा मशहूर फोटो पर लगभग 6 मिलियन लाइक्स हैं.
7.Instagram पर  सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज़ है जिनकी लगभग 123 मिलियन followers हैं.
8.U.S.  के जितने भी adult Instagrammer हैं,  उनमे 2012 के बाद भारी  बढ़ोतरी हुई है जो लगभग डबल से भी ज्यादा है.
9.अगर हम देशों को Instagram के एक्टिव users के हिसाब से रैंक करे तो top 5 देश हैं –
  1. U.S. – 19.22 percent
  2. Russia – 8.84 percent
  3. Brazil – 5.43 percent
  4. Turkey – 5.4 percent
  5. The UK – 3.97 percent
10.दुनिया भर के लगभग 48.8 प्रतिशत ब्रांड्स instagram का इस्तेमाल करते हैं जो की 2017 के अंत तक 70.7%  होने की सम्भावना हैं.
11.Top 5 ब्रांड्स जो इसका इस्तेमाल करते हैं –
  1. National Geographic: 77.7 M followers
  2. Nike: 72.3 M followers
  3. Victoria’s Secret: 55.6 M followers
  4. 9GAG: 40.2 M followers
  5. Nike Football: 28.2 M followers
12.Instagram पर लगभग 1 मिलियन एक्टिव advertiser हैं जो instagram पर advertisement करते हैं.
13..U.S. के जितने भी 18-29 साल के युवा वर्ग है उनमें से लगभग 55  प्रातिशत से भी ज्यादा लोग Instagram का इस्तेमाल करते है..
14.Instagram के लगभग 50% यूजर किसी न किसी ब्रांड को फॉलो करते हैं..... 
                                                                                                               #AalokDD
aalokry

19 July 2018

एक आम गृहिणी ⭐⭐⭐⭐⭐

========= "एक आम गृहिणी" ========

एक बड़े कॉर्पोरेट हाउस ने बेंगलोर में मैनेजमेंट गुरुओं का एक सम्मेलन कराया था।
उसमे एक सवाल पूछा गया था।
आप सफलतम मैनेजर किसे मानते हैं?
विशेषज्ञों ने...
रोनाल्ड रीगन से नेल्सन मंडेला तक,
चर्चिल से गांधी तक, टाटा से हेनरी फोर्ड तक,
चाणक्य से बिस्मार्क तक, और न जाने कितने और नाम सुझाये।
पर ज्यूरी ने कुछ और ही सोच रखा था।
सही उत्तर था सफलतम प्रबंधक है...
"एक आम गृहिणी ।"
एक गृहिणी परिवार से किसी का ट्रांसफर नहीं कर सकती।
किसी को सस्पेंड नहीं कर सकती।
किसी को टर्मिनेट नहीं कर सकती।
और,
किसी को अपॉइंट भी नहीं कर सकती।
परन्तु फिर भी सबसे काम करवाने की क्षमता रखती है।
किससे, क्या और कैसे कराना है...
कब प्रेम के राग में हौले से काम पिरोना है...
और कब राग सप्तक पर उच्च स्वर में भैरवी सुना कर जरूरी कामों को अंजाम तक पहुंचाना है...
उसे पता होता है।
मानव संसाधन प्रबंधन का इससे बेहतर क्या उदहारण हो सकता है?
बड़े बड़े उद्योगों में भी कभी कभी इसलिए काम रुक जाता है क्योंकि जरूरी फ्यूल नहीं था या कोई स्पेयर पार्ट उपलब्ध नहीं था या कोई रॉ मटेरियल कम पड़ गया।
पर किसी गरीब से गरीब घर मे भी नमक कम नहीं पड़ता।
शायद बहुत याद करने पर भी आप को वह दिन याद न आ पाए जिस दिन मां आपको खाने में सिर्फ इसलिए कुछ नहीं दे पाई कि बनाने को कुछ नहीं था या गैस खत्म हो गई थी या कुकर का रिंग खराब हो गया था।
हर कमोबेशी और हर समस्या का विकल्प एक गृहिणी रखती है।
वो भी बिल्कुल खामोशी से।
सामग्री प्रबंधन एवं संचालन, संधारण प्रबंधन का इससे बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है ?
काम वाली बाई का बच्चा दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
डॉक्टर बड़ा खर्च बता देता है, बाकी सब बगलें झांकने लगते हैं।
लेकिन वो फटाफट पुराने संदूको में छुपा कर रखे बचत के पैसे निकालती है।
कुछ गहने गिरवी रखती है।
कुछ घरों से सिर्फ साख के आधार पर उधार लेती है।
पर पैसे का इंतजाम कर ही लाती है।
संकटकालीन अर्थ प्रबंध का इससे बेहतर क्या उदाहरण हो सकता है?
निचले इलाकों में बेमौसम बारिश में घर में पानी भरने लगे या बिना खबर अचानक चार मेहमान आ जाएं।
सब के लिए आपदा प्रबंधन की योजना रहती है उसके पास।
और...
सारे प्रबंधन के लिए पास में है बस कुछ आंसू और कुछ मुस्कान।
लेकिन...
जो सबसे बड़ी चीज होती है...
वो है...
जिजीविषा, समर्पण और *प्रेम*।
सफल गृहिणी का सबसे बड़ा संबल होता है *सब्र*
वही सब्र...
जिसके बारे में किसी ने बहुत सटीक कहा है...
सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना
*कितना आसान लगता है*।
ख़ुद पियो तो,
क़तरा क़तरा ज़हर लगता है .... #Aalokry #AalokDD






house wife

13 July 2018

बाल झड़ने के क्या कारण है ? बालों का झड़ना (Hair Fall) कैसे रोके

बाल झड़ने के क्या कारण है ? (What are the reason of hair fall information in hindi)

बालो का गिरने का कोई एक कारण नहीं है कई सारे कारन है लेकिन हम यहाँ पर आपको वो कारन बताएँगे जिनसे ज्यादातर हेयर फॉल (Hair Fall) होता है आइये जान लेते है ये कारण कोनसे है
  • ज्यादा तनाव लेना : अगर आप अपने काम से बहोत परेशान है या फिर आप बहोत ज्यादा तनाव में रहते है तो इससे भी आपके बाल झड़ने शुरु हो जाते है
  • बालो में डैंड्रफ (dandruff) होना : जी हा अगर आपके बालो में ज्यादा डैंड्रफ तो ये भी एक कारण होता है बाल झड़ने के अगर आपके बालो में अधिक में मात्र में डैंड्रफ है तो आपके बाल ज्यादा झड़ने लगेंगे
  • अलग अलग तरह के केमिकल शैम्पू (Chemical Shampoo) इस्तेमाल करना : जी हा अगर आप अलग अलग प्रकार है शैम्पू रोजाना इस्तेमाल करते है या फिर बार बार शैम्पू यूज़ करते है तो इससे बाल झड़ना शुरुर हो जाते है जैसा की आप सभी लोग जानते है की आज के शैम्पू में कितने केमिकल होते है जो हमारे बालो के लिए हानिकारक है
  • शरीर को प्रयाप्त मात्र में विटामिन्स न मिलना : जैसा की आप सभी लोग जानते ही है शरीर में विटामिन्स कितना जरुरी है तो अगर आप शरीर को प्रयाप्त मात्र में विटामिन्स नही मिलता है तो इससे भी आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते है
  • स्कैल्प इन्फेक्शन होना : अगर आपके स्कैल्प (Scalp) में इन्फेक्शन है तो स्कैल्प इन्फेक्शन (Scalp infection)  बाल बहोत ज्यादा झड़ते है तो ऐसे में    आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए
  • गर्भाशय (Pregnancy) से भी बाल झाड़ते है :  प्रेगनेंसी के दोरान महिलाओ यानि फीमेल में हारमोंस (Hormones) बदलाव होते है तो उस वक्त महिलाओ के काफी ज्यादा बाल झड़ते है
  • सही भोजन का सेवन नहीं करना : आज कल के युवाओ में बाहर का खाना खाना बहोत चलन में है लोग जंक फूड्स (Junk Foods) खाना पसंद करते है लेकिन सायद कुछ लोग नहीं जानते की ऐसे खाना खाने से हेयर फल (Hair Fall) होता है क्यों इससे हमारे बॉडी (Body) प्रयाप्त मात्रा में प्रोटीन (Protein) नहीं मिल पता और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है
  • बालो के साथ छेड़छाड़ करना : अगर आप अपने बालो में तरह तरह के हेयर प्रोडक्ट जैसे की हेयर जेल (Hair Gel) , या फिर हेयर कलर करवाते है या फिर बालो में वैक्स (Hair Wax) लगते है तो इन सभी चीजों से भी एक समय बाद काफी मात्रा में बाल झड़ने शुरू हो जाते है
  • विटामिन B की कमी होना : एक रीसर्च के मुताबित ये पाया गया है की शरीर में विटामिन B की कमी से भी हेयर फॉल (Hair Fall) होता है

बालों का झड़ना (Hair Fall) कैसे रोके बाल गिरने से रोकने के घरेलु और आयुर्वेदिक उपाय और बेस्ट टिप्स

 स्कैल्प को तेल से मालिश करे
सायद आप नहीं जानते होंगे हमारे बालो का झाड़ना इसके पीछे मेन कारण बालो में ब्लड सर्कुलेशन नहीं पहोचना होता है अगर आपके बालो में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से नहीं पहोचता है तो आपके बाल झाड़ना गिरना शुरू हो जाते है तो अगर आप हर दो दिन में या फिर हफ्ते में दो तीन बार तेल से अपने स्कैल्प यानि सर की मालिश करते है तो इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही से हो पायेगा जिससे आपके बाल का झड़ना बंद हो जायेगा कुछ समय बाद
आपको ऐसा तेल इस्तेमाल करना है जिसमे किसी भी तरह का केमिकल न हो आज कल बाजार में कई खुसबू वाले तेल आपको मिल जायेंगे जिसमे केमिकल हो तो ध्यान रहे ऐसे तेल का प्रयोग करे जिसमे केमिकल न हो आपको बालो अच्छा होगा और आपके बाल मजबूत हो जाये जिससे हेयर फॉल कम होगा.
 

 

 बालो में सरसों , नारियल , तिल का तेल लगाये
सायद आप नहीं जानते होगे बालो में बाजार के अलग अलग प्रकार के तेल लगाने से बालो जा झड़ना शुरू हो जाता है तो कोसिस करे बालो में हमेशा सरसों का तेल , नारियल तेल (Coconut Oil) , तील का तेल , जेतुन का तेल इस्तेमाल करे ये आपके बालो को मजबूत और घना बनाने में काफी मददगार होती है ये तेल बालों का झड़ना सही से रोकती है और बालो को स्ट्रोंग बनाती है
 स्कैल्प में प्याज का रस लगाये
सायद आप नहीं जानते होंगे की प्याज का रस बालो में लगाने से कितने फायदे है इसे आपके बाल मजबूत बन जाते है और हैर फल कम हो जाता है प्याज के अन्दर सबसे ज्यादा सल्फर पाया जाता है जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में काफी मदद करेगा इसके अलावा आपके सर में जो भी इन्फेक्शन है या बैक्टीरिया है वो सरे मर जायेंगे प्याज के रस से. ये रिसर्च से भी प्रोव हुआ है प्याज बालों का झड़ना रोकता है प्याज का रस हमारे बालो के लिए काफी फायदेमंद है तो आप प्याज का रस बालो में लगाके स्कैल्प पे अच्छे से इसे आधे या एक घंटे के लिए छोड़ दे फिर बालो अच्छे से धो ले ये प्रक्रिया आप हफ्ते में दो तीन बार कर सकते है इससे बालों का झड़ना कम होगा.
 : आमला और एलोवेरा का यूज़ करे
बाल को मजबूत बनाने और बालों का झड़ना रोकने के लिए आमला और एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है आँवला (phyllanthus emblica) बालो को नेचुरल ग्रो (Hair Growth) करने के लिए काफी मददगार होता है आमले में विटामिन C काफी मात्रा में पाया जाता है जो बालो के लिए बेहद जरुरी है इसके अलावा अलोवेरा (Aloe vera) भी बालो के लिए बहोत फायदेमंद होता है ये बालों का झड़ना रोकता है और आपके बालो को मजबूत बना देता है
  दही और नीबू को बालो में लगाये
एक कटोरे में दही और निम्बू का मिक्सचर बना लीजिये इसके बाद इसे आपके बालो के स्कैल्प पे लगाये ये मिक्सचर एक हेयर कंडीशनर (Hair Conditioners) की तरह काम करेगा जो आपके बालो से सारे डैंड्रफ (dandruff) को निकल देगा और जैसे की आप सभी लोग जानते ही है बाले में डैंड्रफ नही होगा तो इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जायेगा और आपके बाल मजबूत हो जायेंगे तो दही और निम्बू के मिक्सचर से सर को मसाज करने के बाद इसे करीब 30 या 40 मिनट के  लिए छोड़ दे फिर इसे किसी नेचुरल शैम्पू से बाल धो ले.
रोजाना बालायाम करे
अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड रहे है रोजाना बालो में हाथ मारने से बाल टूटते है तो बालायाम आपके लिए बहोत ही फायदेमंद होने वाला है बालायाम योग करना बहोत ही आसान है बस आपके अपने दोनों हाथो के नाखुनो को आपस में रगड़ना है रोजाना सुबह सुबह खली पेट में 5 या 10 मिनट , ये बालो का झड़ना और नए बाल उगाने में काफी मदद करता है इससे आपके बालो तक ब्लड सर्कुलेशन आसानी से पहोच जाता है जिसे नए बाल आने लगते है लेकिन ध्यान रहे इस बालायम का इफ़ेक्ट कोई एक दिन या एक महीने का नहीं है इसका इफ़ेक्ट देखने के लिए के 6 महीने भी लग सकते है या फिर 1 साल या 2 साल भी लेकिन इसका रिजल्ट आपको जरुर मिलेगा
अपने खान पान में बदलाव करे
अगर आप अच्छा खाना नहीं खाते है जिसमे प्रोटीन हो तो ऐसे में आपका बालों का झड़ना बंद नही होगा कोसिस करे हमेशा हाई प्रोटीन और हरी सब्जिया खाए मॉस मछलियों का सेवन करे इनमे काफी प्रोटीन होता है बाहर की चीज़े जैसे की पिज़्ज़ा (Pizza) , कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) इत्यादि को बहोत ही कम मात्रा में खाए।

                                        तो ये कुछ टिप्स है जिन्हें आप फॉलो कर सकते है जिनसे आपके बालो का झाड़ना काफी हद तक कम हो जायेगा अगर आपके बाल कुछ ज्यादा ही झड रहे है और हेयर फॉल (Hair Fall) कण्ट्रोल ही नही हो रहा है तो ऐसे इस्थिति में किसी हेयर की एक्सपर्ट को दिखाए वो आपकी अच्छे से मदद कर सकते है....#Aalokry #AalokDD 



www.mysweetddiary.blogspot.com