Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

13 December 2018

How to Know if someone is rich or not? कैसे जाने कि अमीर कौन है ?


कैसे जाने कि अमीर कौन है ?




वैसे तो आम तौर हम सभी के पास एक ऐसे सेन्स है जिसे आप अपनी छठी इंद्री कह सकते है, वो अक्सर हमें किसी की शान और शौकत देख कर ये बता देती है,और हम समझ लेते है कि – कोई कितना अमीर है, या कितना गरीब,

लेकिन आप इस बात का ध्यान रखिए, कई बार जो दीखता है वो होता नहीं है ,
और इस लिए जब हम किसी को देख कर ये अंदाजा लगा कर कहते है कि – यार ये तो बहुत अमीर है, काश इसके जैसी अपनी भी किस्मत हो तो मजा आ जाये,
तो ऐसे में जरुरी नहीं कि जो हमें दिख रहा है, वास्तव में सब कुछ वैसा ही है,
जैसे – मान लीजिए एक आदमी है, जिसके पास एक 1 करोड़ का BMW है, और उसके पास 5 करोड़ का बंगला भी है, जिसमे वह आराम से रहता है,
आप ऐसे आदमी को देख कर आप  तुरंत कहेंगे कि क्या बात है, इसे कहते है अमीर होना लेकिन मेरे दोस्त,
अब आप क्या कहेंगे जब आपको ये पता चला कि इस आदमी के ऊपर 10 करोड़ का कर्ज भी है,
क्या अब भी आप उसे अमीर कहेंगे, शायद नहीं,
क्योकि उसकी कुल सम्पति घर और कार मिलकर होते है – 6 करोड़ और उसका कर्ज है 10 करोड़,
अब ऐसे में जो आदमी सच में अमीर नहीं कहा जा सकता है,
हालाँकि वह बाहर से मुझे और आपको अमीर दीखता है, और वो व्यक्ति वो सब कुछ करता है, जिस से कि वो
अमीर दिखे, लेकिन वह अन्दर से एक बहुत टुटा हुआ इन्सान है, जिसे 4 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए बहुत सारा काम करना है,
इस तरह आप ध्यान से देखेंगे तो समझ जायेंगे कि उस आदमी से ज्यादा अच्छा एक 10 साल का बच्चा है, जिसके पास कुछ भी नहीं है, मगर कम से कम वह 4 करोड़ के कर्ज में तो नहीं है,

अमीर बनने की इच्छा  –

बचपन से हम सभी के मन में बहुत ज्यादा पैसा कमाने और बहुत अमीर बन जाने की इक्क्षा होती है,
लेकिन  क्या आप उस आदमी के जैसा अमीर बनना चाहेगे, जिसके पास एक BMW भी और 5 करोड़ का बंगला भी हो लेकिन साथ ही 10 करोड़ का कर्ज भी हो,
जवाब होगा नहीं ,
क्योकि इस तरह के अमीर को कभी अमीर बन जाने की सच्ची ख़ुशी नहीं मिलेगी,
और इस तरह के झूठे अमीर कभी खुश हो भी नहीं सकते,
जो सिर्फ बाहर से अमीर दीखते है, लेकिन अन्दर से खोखले होते है, और हमेशा टेंशन में ही जीते है,

वास्तव में अमीर कौन है ?


अमीर होने का मतलब ये नहीं कि आप हर महीने कितना ज्यादा कमाते है,
बल्कि अमीर होने का मतलब है कि आप अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हुए, हर महीने कितना पैसा बचा पाते है “

जैसे – हो सकता है कि कोई 1 लाख रूपये कमाने वाला व्यक्ति भी अपने लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने में हर महीने 5 हजार रूपये भी नहीं बचा पा रहा हो,और दूसरी तरफ एक व्यक्ति 30 हजार रूपये कमाते हुए, हो सकता है अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करते हुए 10 हजार आसानी से बचा ले रहा हो,
दोस्तों,
ध्यान दीजिए ,
अमीर कौन है ? और कोई कितना अमीर है, इसे समझने के लिए आपको बस एक बहुत सिंपल सा प्रश्न पूछना है
अगर उस व्यक्ति की कल से जॉब छुट जाती है, और वो आगे काम करना बंद कर देता है, तो वह कितने दिनों तक अपनी इस लाइफ स्टाइल को मेंटेन रख पायेगा, ?
एक बार मै फिर इस सिम्पल QUESTION को दोहराना चाहूँगा –
“ अगर कोई व्यकित कल से किसी भी वजह से काम करना बंद कर दे तो वह वह कितने दिनों, कितने महीनो या कितने सालो तक अपनी इस लाइफ स्टाइल को मेंटेन रख पायेगा, ?
अब इस सिंपल से QUESTION के 6 केटेगरी बना सकते है, और बिल्कुल आसानी से समझ सकते है कि – अमीर कौन है ?और साथ ही जानेगे कि  वो  कितना अमीर है ?
  • सिर्फ १ महीने :ऐसा आदमी अमीर नहीं हो सकता, और वो बहुत बुरी स्तिथि में है,

  • १ महीने से लेकर 3 महीने तक : ऐसा आदमी भी बहुत बुरी स्थिति में है, हालाँकि पहले वाले से बेहतर है,

  • 3 महीने से 6 महीने तक : ऐसा आदमी भी अमीर नहीं नहीं कहा जा सकता, लेकिन बाकी पहले दोनों प्रकार के लोगो से बेहतर है,

  • छह महीने से लेकर २ साल तक : ऐसा आदमी भी अमीर नहीं कहा जा सकता लेकिन, ऐसे व्यकित कि आर्थिक स्थिती अच्छी है, और वो जल्द अमीर बन सकता है,

  • २ साल से 5 साल तक : ऐसे लोग वास्तव में अमीर कहे जा सकते है, अगर उनके पास पैसिव इनकम सोर्स बना रहे,

  • 5 साल या उस से ज्यादा :ऐसे लोग सच में अमीर होते है, जो बिना कोई भी काम किये अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन कर 5 साल या उस से ज्यादा अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन कर सकते है, अगर उनके पास इस तरह का पैसिव इनकम सोर्स बना रहे,
    तो घुमा फिरा के बात ये निकाल के आती है, कोई आदमी तब तक अमीर नहीं हो सकता जब तक वह अपने इनकम के लिए ACTIVE रूप से काम करता रहे,
और इस तरह आपको ये बात समझ आ गया होगा कि – आप कैसे पता कर सकते है कि कोई कितना गरीब है या अमीर,
और साथ ही आप इस बात को भी समझ गए होंगे कि अमीर और फाइनेंसियली फ्री होने के लिए आपके पास पैसिव इनकम होना अनिवार्य है,
और जब तक किसी के पास एक बेहतर लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने लायक पैसिव इनकम का सोर्स ना हो तब तक वह अमीर नहीं हो सकता,
दोस्तों अंत में याद रखे –
अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, उनका पैसा उनके लिए काम करता है...... 
                                                                                                #Aalokry    #AalokDD     #AalokGKS 

No comments:

Post a Comment