Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

25 January 2017

How to use low data during Whatsapp call in hindi

हेलो फ्रेंड्स नमः शिवाय

दोस्तों आज हम सीखेंगे की whatsapp कॉल के दौरान हम अपने डेटा की खपत को कैसे कम कर सकते हैं

हम देखते हैं कि जब हम whatsapp whatsapp कॉल करते हैं तो हमारा डेटा बहुत तेजी से खत्म होता है और पैसे भी बहुत लग जाते हैं ,आज हम जानेंगे कि कैसे हम whatsapp पर कॉल करके भी डाटा को कम से कम खर्च कैसे कर सकते हैं .आगे बढ़ने से पहले एक बात याद दिला दूं दोस्तों की  इस फीचर्स को यूज करने के लिए आपका  whatsapp अपडेट है कि नहीं इसको चेक कर लीजिएगा।

(1) चलिए आगे बढ़ते हैं हम सब से पहले whatsapp को ओपन कर लेंगे
 और ऊपर देखिए  3 डांट दिया हुआ है उसको क्लिक कर लेंगे

(2) फिर नीचे सेटिंग्स में आ जाएंगे सबसे नीचे  सेटिंग का ऑप्शन है उसको क्लिक कर लेंगे

(3) अब  आप देखेंगे की चौथे नंबर पर data usage का  ऑप्शन दिया गया है उसको क्लिक कर लेंगे

(4) अब  एकदम नीचे आ जाएंगे नीचे देखिये data  usage  का ऑप्शन है उसको क्लिक कर लेंगे।

 दोस्तो यहां पर whatsapp यह बता रहा है की इससे यह फायदा होगा कि जब आप  whatsapp to  whatsapp आप कॉल करेंगे तो आपका डाटा कम खपत होगा।

तो आज का  वीडियो आपको कैसा लगा दोस्तों, अगर आपको पसंद आए तो प्लीज Subscribe कीजिए और  Share  कीजिए।



नमः शिवाय

No comments:

Post a Comment