Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

08 December 2014

दोस्त

छोड़ दो किसी से वफ़ा की आस ऐ
दोस्त
जो रुला सकता है
वो भुला भी सकता ह...

20 November 2014

ShivYog क्या है?

ShivYog क्या है?

ShivYog सार्वभौमिक या भगवान चेतना के साथ एक चेतना के विलय है और किसी विशेष धर्म या पंथ से संबंधित नहीं है. ShivYog सभी के साथ विलय की खोज में है कि व्यक्तिगत चेतना के रूप में मनुष्य की यात्रा के बारे में है कि सुप्रीम चेतना .
हमारे जीवन में जो भी होता है, कि हम अनुभव खुशी और दु: ख हमारे असंख्य जन्मों से संचित हमारे अतीत कर्मों का परिणाम होते हैं. ये संग्रहीत कर्मों आदि हमारे दुख, विफलताओं, रोगों, कमी, गरीब संबंध, मानसिक तनाव और मानसिक आघात के लिए एक कारण हैं सिद्ध गुरुओं हम दिव्य कॉस्मिक ऊर्जा संजीवनी शक्ति लागू करके हमारे अतीत संग्रहीत कर्मों भंग की क्षमता है कि पता चला है. दिव्य ऊर्जा हमारे अतीत नकारात्मक कर्मों जारी है और हमारे जीवन में असीमित सुख, शांति, समृद्धि, बहुतायत और स्वास्थ्य लाता है.
हम जीवन में हमारे उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जन्म लिया है. हमारे जीवन अनंत, बहुतायत और सफलता की ओर सीमाओं, कमी और विफलताओं से ले जाने के लिए एक रास्ता है, समग्र स्वास्थ्य के प्रति रोग से; परिमित व्यक्तिगत चेतना से अनंत शिव चेतना के लिए.
हम परम निर्माता शिव के साथ संघ की स्थापना जब यह हासिल किया जा सकता है. शिव अनंत का मतलब है और योग संघ और इसका मतलब शिव योग है संघअनंत साथ. हम सभी को अपार क्षमता के साथ पैदा होते हैं. दुनिया के सभी शक्तियां हमें में रहते हैं. एक व्यक्ति दर्द और पीड़ा वह यह उसकी नियति है कि स्वीकार करता है लेकिन शिव योग के अनुसार असली सच है कि हम खुद को दिव्य चेतना हो रहा है, जब हम परम आनंद कर रहे हैं और हम मनुष्य के रूप में अवतीर्ण किया गया है कारण है हमारे शरीर के माध्यम से उस परमानंद का अनुभव. सिद्ध गुरुओं से पता चला है कि हम शिव योग ध्यान यह स्वास्थ्य, समृद्धि और रिश्ते की उन्नति में जिसके परिणामस्वरूप चेतना के स्तर को उठाती है, हालांकि हमारे संचित कर्मों जल शुरू के रूप में. इस आध्यात्मिक प्रगति की दिशा मंध हमें गाइड और सभी सामग्री और आध्यात्मिक इच्छा को प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाता है. हम शिव द्वारा शोभा बढ़ाई है और हम जीवन में हासिल करना चाहते हैं जो कुछ materializing शुरू करते हैं. इस प्रकार शिव योग के माध्यम से हम हमारे में रहता है कि अनंत संभावनाओं प्रकट करना और अपने भाग्य बना सकते हैं.
शिव योग एक तकनीक नहीं है, यह है अनुग्रह का पथ . एक शिव योग का अभ्यास शुरू होता है जब तत्क्षण होता है कि भारी वृद्धि की अनुग्रह की वजह से है शिव योगियों उनके गहन tapaa (तपस्या) के साथ भगवान Mahamrityunjaya की संजीवनी शक्ति जागृत जो. अधिक भक्ति अधिक एक प्राप्त अनुग्रह एक शिव योग में हो सकता है अनुभव करने के लिए कोई सीमा नहीं है. अब तक संजीवनी शक्ति का ज्ञान और शक्ति बहुत कुछ शिव योगियों तक ही सीमित था. हम देवी लौकिक शक्ति हर क्षण का अनुभव है, लेकिन सकता है कि हम केवल एक गुरु भगवान की ओर जाता है कि दरवाजा अनलॉक कर सकते हैं के रूप में अपनी पूरी क्षमता का दोहन करने में असमर्थ थे. सौभाग्य से शिव का परमात्मा की कृपा से, बाबाजी दिव्य ज्ञान के साथ हम में से हर एक को आशीर्वाद शुरू कर दिया है. में Shivyog ध्यान शिविर बाबाजी परमात्मा के साथ (योग) हमारी आत्मा (शिव) से जोड़ता है जो Shaktipat करता है और हम दिव्य कॉस्मिक ऊर्जा आह्वान करने के लिए अधिकार मिलता है. लौकिक शक्ति लागू करके हम एक स्वस्थ, समृद्ध और सफल जीवन में होने वाली हमारी नकारात्मक कर्म को शुद्ध और छोड़ें.
बाबाजी, स्वस्थ सफल और खुश हम सब को देखने के लिए एक दिव्य दृष्टि है. उन्होंने कहा कि वर्षा से पूरी तरह से हमें और हमारे परिवार को चंगा करने के लिए शिव से प्रार्थना करता शिव योग की कृपा हमारे जीवन में और संजीवनी शक्ति और चलो शिव योग के चमत्कार प्रकट करना. बाबाजी के अनुसार अपने जीवन में हो रहे हैं कि सब चमत्कार आपके शिव योग साधना का परिणाम है. उन्होंने कहा कि हम सभी के शाश्वत शांति और सौहार्द का अनुभव और शिव योग के मार्ग पर ले जाते समय इस जीवन समय के दौरान आत्म बोध प्राप्त करना चाहता है.
आप के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि जब भी याद रखें कि भगवान शिव बाबा ब्रह्मांड की माँ पिता के पास अपनी प्रार्थना ले जाने के लिए आप के पास खड़ा है. भगवान शिव शिव आप इस जीवन के दौरान अपने जीवन के बहुत उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए और फिर से अवतार के आगे चक्र से मुक्त मदद मिल सकती.

24 July 2014

image


जीने का तरीका काश वो फूटपाथ पे खेल रहा बच्चा हमें सिखा दे, ना जाने भूखा पेट लेकर कैसे मुस्कुरा लेता हैं!

'चेहरे', "अजनबी" हो जाये तो कोई बात नही लेकिन, 'रवैये' "अजनबी" हो जाये तो 'बड़ी' "तकलीफ" देते हैं।

***************************************************************************************************************

जिंदगी जीता हुंँ मैं तो, 
एक खुली किताब की तरह,
ना कोई फरेब, 
ना कोई लालच।
मैं हर "बाजी"खेलता हूँ
बिना किसी छल कपट के,
क्युँकि,
ना तो मुझे है हारने का गम,
और
ना ही मनाना है मुझे जीत का कोई जश्न!!


**************************************************************************************************************

"जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे, 
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है।"
****************************************************************************************************************

जीने का तरीका काश वो फूटपाथ पे खेल रहा बच्चा हमें सिखा दे,
ना जाने भूखा पेट लेकर कैसे मुस्कुरा लेता हैं!

*****************************************************************************************************************


19 July 2014

Very Inspiring message

Very Inspiring message


1 - मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला

अचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।

2- बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था

प्रख्यात संगीतकार ए . आर . रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।


3 - मै अत्यंत गरीब घर से हू

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे ।

4- बचपन से ही अस्वस्थ था

आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी ।


5 -मैने साइकिल पर घूमकर आधी जिंदगी गुजारी है

निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी जिन्दगी गुजारी ।



6- एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी

प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।


7 - मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है

थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था।


8 - मै इतनी बार हार चूका अब हिम्मत नही

अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।


9 - मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी

लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।


10 - मेरी लंबाई बहुत कम है

सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।


11 - मै एक छोटी सी नौकरी करता हू इससे क्या होगा

धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।


12 - मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा

दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है ।


13 - मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाऊगा

डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।



14 - मेरी उम्र बहुत ज्यादा है

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।


15 - मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है

जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आइडिये को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है ।


16 - मेरे पास धन नही

इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।



17 - मुझे ढेरो बिमारिया है

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे | राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे।


कुछ लोग कहेगे कि यह जरुरी नही कि जो प्रतिभा इन महानायको मे थी , वह हम मे भी हो ________

सहमत हू मै लेकिन यह भी जरुरी नही कि जो प्रतिभा आपके अंदर है वह इन महानायको मे भी हो

सार यह है कि

"" आज आप जहा भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते , इसलिए आज चुनाव करिये " सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने ..... 1 - मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला

अचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।

2- बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था

प्रख्यात संगीतकार ए . आर . रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।


3 - मै अत्यंत गरीब घर से हू

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे ।

4- बचपन से ही अस्वस्थ था

आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी ।


5 -मैने साइकिल पर घूमकर आधी जिंदगी गुजारी है

निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचकर आधी जिन्दगी गुजारी ।



6- एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी

प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।


7 - मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है

थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था।


8 - मै इतनी बार हार चूका अब हिम्मत नही

अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।


9 - मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी

लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।


10 - मेरी लंबाई बहुत कम है

सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।


11 - मै एक छोटी सी नौकरी करता हू इससे क्या होगा

धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।


12 - मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा

दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है ।


13 - मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाऊगा

डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।



14 - मेरी उम्र बहुत ज्यादा है

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।


15 - मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है

जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आइडिये को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है ।


16 - मेरे पास धन नही

इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।



17 - मुझे ढेरो बिमारिया है

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे | राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे।


कुछ लोग कहेगे कि यह जरुरी नही कि जो प्रतिभा इन महानायको मे थी , वह हम मे भी हो ________

सहमत हू मै लेकिन यह भी जरुरी नही कि जो प्रतिभा आपके अंदर है वह इन महानायको मे भी हो

सार यह है कि

"" आज आप जहा भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते , इसलिए आज चुनाव करिये " ..?

Koi v atma jb jnam leti h mnushya rupme dhrti pr

Koi v atma jb jnam leti h mnushya rupme dhrti pr, tb phle se thik ho jata h kaun kaun si divya atma usko guide krengi, unko spiritual guides bolte h woh divya atmae us jeevatma ki rksa krti h jaise agr koi mnusya bura kaam krne ja rha h tb antr atma se awaj ati h nahi ye kaam glt h ise mt krna aur jo bykti bahut jyda bahir mukhi ho chuka h wo antr atma ki awaj sun nai pata aur dhire dhire wo spritual guide us jeev atma se dur ho jati h aur unka sthan devils le leti h .... babaji .... namah shivaya

एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी

"हम मरने के बाद स्वर्ग जाएँ यह महत्वपूर्ण नहीं.. 
पर मरने के पहले स्वर्ग बना जाएँ यह महत्वपूर्ण है


==============================

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं,
फिर चाहे वो अभिमान का हो 
या 
सामान का!


=========================================

एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, 
जीत जाओ तो, 
कई अपने पीछे छूट जाते हैं;
और 
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं


==============================

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं!!!

दिलो से खेलना तो हमे भी आता है,
पर जो खेल में
खिलोना टुट जाये वो खेल हमे पसंद नहीं!! 


=================================================

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन, 
रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं!!!

10 June 2014


मिट जाते है वो औरों को मिटाने वाले

लाश कहा रोती है?


रोते हैं जलाने वाले......


जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे



जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे लोग....

जब से संभाला खुद को कदम कदम पर गिराने की 

सोचते है लोग....

बड़े नसीब वाले होते है वो, जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर


किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना ऐ दोस्त,

बड़े नसीब वाले होते है वो, जो दे पाते है मुस्कान किसी 

चेहरे पर....

शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती


मैखाने मैं आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी,

ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती...

राख़ पर बहस कैसी


ज़िंदगी ज़ला दी हमने,जब ज़लानी थी,

अब धुएँ पर तमाशा क्यों,


और राख़ पर बहस कैसी...!!!

करो सोने के सौ टुकडे तो क़ीमत कम नहीं होती.

करो सोने के सौ टुकडे तो 
क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से 
इज्ज़त कभी कम नहीं होती.

जरूरतमंद को कभी देहलीज से 
ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से 
दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
झुकने से

गर्दन नीचे नहीं होती...

01 June 2014

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, 
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!

************************************************

बडे अजीब है इस दुनिया में लोग, ये ऊपरवाले को तो एक मानते हैं, लेकिन
ऊपरवाले कि एक नही मानते!

23 March 2014

किसी के बारे में एक बार भी बुरा चाहना, आपके हजारों पुण्यों को श्रनभर में समाप्त कर देता है जो पतनका कारण बनता है

आप एक किरायेदार हो। आपका शरीर किराये का मकान है, इस मकान का असली मालिक काल है। एकदिन इस मकान का मालिक बिना सूचना के आएगा और आपको इससे बाहर निकाल देगा, और आप खड़ेखड़े देखते रह जाओगे। तो क्यों ना इससे पहले ही इस मकान में रहकर निष्काम सेवा और साधना करकेसांसारिक एवं आध्यात्मिक सफलता प्राप्त करली जाय। इसके साथ साथ शिव शिवा का श्रवण, संकीर्तनऔर मनन करलो तो इस आवागमन से मुक्ति मिल जाए।
नम: शिवाय
किसी के बारे में एक बार भी बुरा चाहना, आपके हजारों पुण्यों को श्रनभर में समाप्त कर देता है जो पतनका कारण बनता है।
और सभी के बारे में अच्छा, शुभ चाहने मात्र से भी पुण्य जागृत होते है जिनसे भाग्योदय होता है। जोभौतिक एवं आध्यात्मिक सुख देता है।
नम: शिवाय
अपने परिवार में किसी को दुखी नहीं करना,
अपने परिवार में किसी की आलोचना नहीं करना,
अपने परिवार में किसी को कष्ट नहीं देना।
आपका परिवार एक आत्म समूह है, इस शरीर को धारण करने से पहले आत्मा विचार करती है कि पिछलेजन्मों में जो बिना सुलझे मसले रह गए हैं वह इस जन्म में आपके साथ रहकर सुलझाने हैं।
इसीलिए परिवार के सभी सदस्यों को प्रेम देना, और उनको स्वीकार करना, ऐसा करने से बहुत तेजी सेआध्यात्मिक उन्नति होती है ।
नम: शिवाय
मैं जिसके बारे में सोचूंगा या जिसका नाम लूंगा, तुरंत मेरा मन उससे जुड जायेगा, और हम दोनों की ऊर्जाके बीच में एक पुल बन जायेगा, फिर उसकी ऊर्जा मेरी तरफ आयेगी और मेरी ऊर्जा उसकी तरफ जायेगी।कुछ समय के बाद हम दोनों की ऊर्जा बराबर हो जायेगी।
इसीलिए हमेशा दिव्य पुरुष (गुरु) के बारे में ही सोचना तो एक दिन आप और वह दिव्य पुरुष एक (अद्वैत)हो जाओगे।
क्या आप ने कभी अपने आपको देखा कि आप किस (अच्छा या बुरा) के बारे में सोचते हैं।

नम: शिवाय
• जो खुद खुश नहीं है वो औरों को खुशी नहीं दे सकता है।नम: शिवाय

• इस दुनिया में कोई भी चीज़ जिससे मनुष्य को लगाव है उसे वह छोड़ नहीं सकता है। यदि छुड़वाया जाए तो कष्ट होगा।
यह चीज़ स्वतः ही छूट जाती है यदि उससे अच्छी कोई चीज़ उसके जीवन में मिल जाए।
जब घर में गैस आई तो स्टोव छूट गया, रंगीन टेलीविजन आई तो ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन छूट गया, कार आई तो स्कूटर छूट गया। छोड़ना नहीं पड़ा, स्वतः ही छूट गया।
इस संसार में परमात्मा का सुख सबसे बड़ा सुख है और जिसको उस सुख से लगाव हो जाए तो दुनिया की सभी चीजों से खुशी खुशी अलगाव शुरू हो जाता है।
नम: शिवाय

• बीज जब तक अपना अस्तित्व रखता है तब तक पौधा नहीं बन सकता। और पौधा अगर अपना अस्तित्व बनाए रखे तो विशाल वृक्ष नहीं बन सकता, इसीलिए जितना खोओगे, जितना मिटोगे उतना ही पाओगे।
गुरु भक्ति एक समर्पण का मार्ग है, मिटने का मार्ग है, खो जाने का मार्ग है, व्यक्ति जितना सूक्ष्म होता है उतना ही महान होता है। फिर किसी की गाली उसे प्रभावित नहीं कर सकती, किसी की प्रशंसा भी उसे प्रभावित नहीं कर सकती, क्योंकि वह मिट चुका है।
मरकर तो सभी मिटते हैं, सभी खोते हैं , जो जीते जी खो चुका और अपनी मैं का अस्तित्व मिटा देता है तभी वह इंसान शिव बनता है और वही धन्य है।
नम: शिवाय


• ये संसार जिसे विपत्ति, रुकावट, दुख एवं रोग कहता है, वास्तव में वह इंसान के संचित कर्मों द्वारा उत्पन्न प्रारब्ध भोग हैं और कुछ नहीं।
जिसे सत्कर्म कर्म, निष्काम सेवा एवं साधना करके सुख में बदला जा सकता है।
नम: शिवाय


• तुम अपने लिए जो कुछ भी चाहते हो, सिर्फ वही बोलना और वही सोचना, क्योंकि आपकी सोच साकार रूप लेती है।
नम: शिवाय


• जिस दिन आप पूरी श्रद्धा एवं समर्पण भाव से ईश्वरीय अनुकम्पा प्राप्त करने के जिज्ञासु हो तो यह समझलेना यह विचार ही हजारों पुण्य कर्मों का फल है, और इस बात का विश्वास रखना कि ठीक उसी क्षण से ईश्वरीय शक्ति ( सिद्ध गुरू) आपके जीवन में आते हैं और आपको आप से जोड़ने के लिए आपका मार्गदर्शन करना शुरू कर देते हैं।
नम: शिवाय


• उस परात्पर शिव के नाम का अगर एक बार भी सुमिरन किया है तो उसका पुण्य आपको मिलता है, और अगर उसका नाम अपनी हर साँस के साथ जोड़ दिया तो इस दुनिया में आपसे बड़ा धनवान और कौन हो सकता है।
तुम्हारी असली कमाई वो है जो मीठे शब्द आपने बोले जिससे किसी के अन्दर में शीतलता उतर गई हो, और उसके साथ साथ उस परमात्मा के नाम का सुमिरन। यही कमाई तुम्हारे खाते में हर क्षण लिखी जा रही है, जो इस जीवन में तो रहती ही है और साथ भी जाती है। नम: शिवाय (शिव योग)


• खून की खराबी है और इंसान फोडे-फुंसियों पर मरहम लगाता रहता है, तो क्या वह बीमारी ठीक हो सकती है?
वैसे ही हर कष्ट का मूल कारण संचित कर्म है जो इंसान को प्रारब्ध भोग के रूप में इस जीवन में भोगना पढ़ता है। और इंसान इधर-उधर भागा फिरता है समाधान के लिए।
जीवन में सुख पाने के लिए बुरे संचित कर्मों को निष्क्रिय करना होगा, उसके लिए अपनी भावना को शुद्ध रखना, शुभ कर्म करना एवं इसके साथ- साथ समर्पण भाव से ईश्वर का सुमिरन और साधना करनी चाहिए। नम: शिवाय (शिव योग


• पहले अहंकार को पकड़ कर दिखाईये , फिर पूछिए उसका नाश कैसे किया जाए | यह प्रश्न कौन पूछ रहा है ? अहंकार | क्या अहंकार कभी भी स्वयं अपने मृत्यु की सम्मति दे सकता है ? ऐसे प्रश्न पूछते रहना अहंकार को सुरक्षित रखने का मार्ग है , उसे नष्ट करने का नहीं |यदि आप अहंकार की प्रामाणिक तलाश करेंगे तो ज्ञात होगा उसका अस्तित्व ही नहीं है | यही उसके विनाश का मार्ग है


• कोई किसी की भी बुराई मेरे सामने करता है, और अगर मैं उसे बहुत रूचि से सुनता हूँ तो मैं एक कचरे का डब्बा हूँ जहाँ पर गन्दगी डाली जाती है।
नम: शिवाय


• नीयत(intention) कितनी भी अच्छी हो, ये दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है।
और दिखावा कितना भी अच्छा हो, खुदा आपको आपकी नीयत से जानता है।।


• तुम्हारे और शिव के बीच का रास्ता बिल्कुल साफ और सुन्दर है, और दिव्य पुरुष (गुरु) उस रास्ते में खड़े हैं आपका हाथ पकडकर उस तक ले जाने के लिए, मार्ग दर्शन करने के लिए। लेकिन आपके कर्मों की परतों ने उस रास्ते के ऊपर अग्यानता का पर्दा डाल दिया है। यह पर्दा माया, लोभ, लालच, काम, क्रोध, मोह से बुना गया है। इस पर्दा को थोड़ा हटा कर तो देखो वो मुस्कुराते हुए बाहें फैलाकर खड़ा है सिर्फ आपके लिए।

23 February 2014

Namah Shivay..... kese hai aap sab log

Namah Shivay..... 

kese hai aap sab log
aap sab ko and aap sab ke bhitar bethe bhagwan shiv shiva ko mera pranaam _/\_


aaj me baba ko soon raha tha us audio me baba bata raha tha ki aap me se 99% log aise hai jinhe khud ko nahin pata ki wo chahte kya hai, baba bata rahe the ki jab tum log mandir me jaate hai or pooja karne ke baad bhagwaan se manngte ho ki bhagwan mera yeah kaam kar de fir ghar aa ke tum khud hi confuse ho jaate ho ki pata nahin mera yeah kaam hoega ki nahin hoega to baba batata hai ki bhagwan tshiv to tumhare andar hi hai tum jab confuse hote ho to bhagwan bhi confuse ho jaate hain ki pata nahin yeah kya chahtta hai apna kaam karwana chahta hai ki nahin chahta hai isliye ab tum log shivyog sadhak ban chuke ho shivyog me aane ka baba ne pahla rule bataya ki never get confuse ab jab bhi tum koi kaam karna chaho ya socho ki yeah hona chaiye mera kaam to mann me keval yeahi vichaar le ke aana ki mera yeah kaam achhi tarah se ho gaya hai mera yeah kaam achhi tarah se poorn ho chuka hai or uske baad bhagwan shiv ko dhanywaad dena ki he bhole baba tune mera yeah kaam kar diya hai.

doctors jitne bhi hai doctors ke uper baba kahta hai ki jis jis doctor ne shivyog sadhak ki uplabdhi haansil ki hai wo patient ko dekhne se pahle uska ilaaj karne se pahle uski achhi tarah se jaanch kare or uske baad maa sanjeevani ka aawahan kare or unse pray kare ki ise operation kiye bina hi maa sahi kar do fir vaapis se uski jaanch kare tab dekhna kitna anatar tumhe mahsoor hoga to doctors ko yeah baat samjhi nahin chaiye ki wo patient sahi kese hua yeah konsi shakti hai sanjeevani shakti jisse bina operation kiye bina chir faad kiye rogi rog mukt ho gaya or na ek pesa laga or hi kooch or bas maa ka aawahan kiya or sab rog door apne aap hote chale gaye. kai doctors in baato pe trust nahin karte kintu baba ne unhe pratyaksh yeah baate saabit karke batai hai baba chahte hain ki yeah jo shivyog ki sanjeevani shakti hai yeah doctors tak jarur pahunche kyun ki jab yeah shakti doctors ko mil gayi to unki medical science or baba ki yeah shivyog ki science jo ki science beyond science hai dono milkar is poori dooniya se rog ko jad se utha ke bahar fenk sakti hai tab hi baba ne jo sapna dekha hai wo poora ho sakta ki LOKA SAMSTA SUKHINO BHAVANTU

kher baba ne bataya ki kese sanjeevani shakti prapt hone ke baad log apne aap ko bahut bada bhagwaan ya healer ya taantrik samjhne lag jaate hai yeah sab baato me hume nahin padna hai hume sirf baba ke bataye hue sadmarg pe hi chalna hai jisse humare andar healing powers or badhti jaaye or hum doosro ke or khud ke bhi rog door karte jaaye kai log hote hai jo healing power lene ke baad iska galat istemaal shuru kar dete hai jese ki pese le kar logo ko heal karna etc. baba kahta hai are murkho yea to bhagwaan shiv shiva ka pyaar hai unconditional love hai bhagwaan shiv ka jise tum peso me tol rahe ho jab tumhe healing powers baba dete hai to saath me yeah vachan bhi lete hai ki koi healing power ka galat istemaal nahin karega lekin kooch asamajik tatva iska galat use karte hai yeah kah kar ki jab hum shivir me gayte the to humse bhi baba ne pesa liya tha are murkho wo pesa baba ke daan me jaata hai tumhe nahin pata ki baba ne kitni goshalae kitne anathalay khol rakhe hai wo pesa garibo me bant jata hai usme se baba to kooch bhi nahin leta hai wo to avdhoot hai avdhoot wo to sirf dena jaanta hai use tum kooch kya doge wo to keval tumhare p[yaar ka or bhav ka bhookha hai bas, baba kahta hai healing powers dete samay ki tum sabkoe rog mukt karo lekin bina apeksha ke or bina kisi ko kooch kahe. baba ne tumhe jo healing powers di hai wo shiv shiva ki or maa parmeshwari ka unconditional love hai wo tumhe pese me tolne ke liye nahin diya balki isliye diya hai ki wo unconditional love tum jan sadharan tak sahaj pahuncha sako.

good night to all
bless you all
love you all
namah shivay

13 February 2014

shivyog tips

www.aalok5s.com

www.aalok5s.com
  • जब सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है तो बात बिगडना शुरू हो जाती है,और जब बात बिगड़ती है तो मनुष्य और ज्यादा शिकायत करता हैरोता हैबिलखता है और दुखी होता हैजिससे मुश्किल भी और ज्यादा बढ़ जाती है।
    मेरा बाबा कहता है कि अगर कोई बात बिगड़ भी जाय तो रोना नहींदुखी नहीं होना बल्कि तुरंत उस शिवाको सुमिरना शुरू कर देना जिससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाएगी और देखना बात बननी शुरू हो जाएगी।
    नमशिवाय 
  • अगर किसी के संचित कर्म पवित्र और शुद्ध है तो उसकी दृष्टि भी उतनी ही पवित्र होगीउसके आसपास कावातावरण भी आनन्द से भरा होगा।
    और जिस मनुष्य के संचित कर्म भारी होंगे तो उसको हर चीज़ बुरी दिखाई देगीऔर उसके जीवन मेंअचानक कष्ट आते रहते है जो जीवन को असहाय बना देते हैं।।
    आपकी सोच और विचारों के वार्तालाप को प्रकृति एक भौतिक रूप देती है। परन्तु आपके संचित कर्मआपकी बुद्धि को पकडते हैं जिसके अनुरूप आप सकारात्मक एवं नकारात्मक सोचते हैं।
    सिर्फ साधना एवं निस्वार्थ सेवा पिछले बुरे कर्मों को निष्क्रिय करती है और शुभ कर्म पैदा कर सकती है।
    नमशिवाय
  • जब प्राण शक्ति कमजोर होती है तो मन अशान्तचिडचिडाऔर क्रोधी हो जाता है। और मनुष्य निस्तेजहो जाता है।
    और जब प्राण शक्ति का प्रवाह उत्तम हो जाता है तब मनुष्य एकदम आनंदित और तेजोमय हो जाता है।
    प्राण शक्ति के उत्तम प्रवाह के लिये शिव साधना सव्रोत्तम है।
    नमशिवाय
  • आप एक किरायेदार हो। आपका शरीर किराये का मकान हैइस मकान का असली मालिक काल है। एकदिन इस मकान का मालिक बिना सूचना के आएगा और आपको इससे बाहर निकाल देगाऔर आप खड़ेखड़े देखते रह जाओगे। तो क्यों ना इससे पहले ही इस मकान में रहकर निष्काम सेवा और साधना करकेसांसारिक एवं आध्यात्मिक सफलता प्राप्त करली जाय। इसके साथ साथ शिव शिवा का श्रवणसंकीर्तनऔर मनन करलो तो इस आवागमन से मुक्ति मिल जाए।
    नमशिवाय
  • किसी के बारे में एक बार भी बुरा चाहनाआपके हजारों पुण्यों को श्रनभर में समाप्त कर देता है जो पतनका कारण बनता है।
    और सभी के बारे में अच्छाशुभ चाहने मात्र से भी पुण्य जागृत होते है जिनसे भाग्योदय होता है। जोभौतिक एवं आध्यात्मिक सुख देता है।
    नमशिवाय
  • अपने परिवार में किसी को दुखी नहीं करना,
    अपने परिवार में किसी की आलोचना नहीं करना,
    अपने परिवार में किसी को कष्ट नहीं देना।
    आपका परिवार एक आत्म समूह हैइस शरीर को धारण करने से पहले आत्मा विचार करती है कि पिछलेजन्मों में जो बिना सुलझे मसले रह गए हैं वह इस जन्म में आपके साथ रहकर सुलझाने हैं।
    इसीलिए परिवार के सभी सदस्यों को प्रेम देनाऔर उनको स्वीकार करनाऐसा करने से बहुत तेजी सेआध्यात्मिक उन्नति होती है 
    नमशिवाय
  • मैं जिसके बारे में सोचूंगा या जिसका नाम लूंगातुरंत मेरा मन उससे जुड जायेगाऔर हम दोनों की ऊर्जाके बीच में एक पुल बन जायेगाफिर उसकी ऊर्जा मेरी तरफ आयेगी और मेरी ऊर्जा उसकी तरफ जायेगी।कुछ समय के बाद हम दोनों की ऊर्जा बराबर हो जायेगी। 
    इसीलिए हमेशा दिव्य पुरुष (गुरुके बारे में ही सोचना तो एक दिन आप और वह दिव्य पुरुष एक (अद्वैत)हो जाओगे।
    क्या आप ने कभी अपने आपको देखा कि आप किस (अच्छा या बुराके बारे में सोचते हैं।
    नमशिवाय 
  • • जो खुद खुश नहीं है वो औरों को खुशी नहीं दे सकता है।नम: शिवाय

    • इस दुनिया में कोई भी चीज़ जिससे मनुष्य को लगाव है उसे वह छोड़ नहीं सकता है। यदि छुड़वाया जाए तो कष्ट होगा।
    यह चीज़ स्वतः ही छूट जाती है यदि उससे अच्छी कोई चीज़ उसके जीवन में मिल जाए। 
    जब घर में गैस आई तो स्टोव छूट गया, रंगीन टेलीविजन आई तो ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन छूट गया, कार आई तो स्कूटर छूट गया। छोड़ना नहीं पड़ा, स्वतः ही छूट गया।
    इस संसार में परमात्मा का सुख सबसे बड़ा सुख है और जिसको उस सुख से लगाव हो जाए तो दुनिया की सभी चीजों से खुशी खुशी अलगाव शुरू हो जाता है।
    नम: शिवाय

    • बीज जब तक अपना अस्तित्व रखता है तब तक पौधा नहीं बन सकता। और पौधा अगर अपना अस्तित्व बनाए रखे तो विशाल वृक्ष नहीं बन सकता, इसीलिए जितना खोओगे, जितना मिटोगे उतना ही पाओगे।
    गुरु भक्ति एक समर्पण का मार्ग है, मिटने का मार्ग है, खो जाने का मार्ग है, व्यक्ति जितना सूक्ष्म होता है उतना ही महान होता है। फिर किसी की गाली उसे प्रभावित नहीं कर सकती, किसी की प्रशंसा भी उसे प्रभावित नहीं कर सकती, क्योंकि वह मिट चुका है। 
    मरकर तो सभी मिटते हैं, सभी खोते हैं , जो जीते जी खो चुका और अपनी मैं का अस्तित्व मिटा देता है तभी वह इंसान शिव बनता है और वही धन्य है।
    नम: शिवाय


    • ये संसार जिसे विपत्ति, रुकावट, दुख एवं रोग कहता है, वास्तव में वह इंसान के संचित कर्मों द्वारा उत्पन्न प्रारब्ध भोग हैं और कुछ नहीं।
    जिसे सत्कर्म कर्म, निष्काम सेवा एवं साधना करके सुख में बदला जा सकता है।
    नम: शिवाय


    • तुम अपने लिए जो कुछ भी चाहते हो, सिर्फ वही बोलना और वही सोचना, क्योंकि आपकी सोच साकार रूप लेती है।
    नम: शिवाय


    • जिस दिन आप पूरी श्रद्धा एवं समर्पण भाव से ईश्वरीय अनुकम्पा प्राप्त करने के जिज्ञासु हो तो यह समझलेना यह विचार ही हजारों पुण्य कर्मों का फल है, और इस बात का विश्वास रखना कि ठीक उसी क्षण से ईश्वरीय शक्ति ( सिद्ध गुरू) आपके जीवन में आते हैं और आपको आप से जोड़ने के लिए आपका मार्गदर्शन करना शुरू कर देते हैं।
    नम: शिवाय


    • उस परात्पर शिव के नाम का अगर एक बार भी सुमिरन किया है तो उसका पुण्य आपको मिलता है, और अगर उसका नाम अपनी हर साँस के साथ जोड़ दिया तो इस दुनिया में आपसे बड़ा धनवान और कौन हो सकता है।
    तुम्हारी असली कमाई वो है जो मीठे शब्द आपने बोले जिससे किसी के अन्दर में शीतलता उतर गई हो, और उसके साथ साथ उस परमात्मा के नाम का सुमिरन। यही कमाई तुम्हारे खाते में हर क्षण लिखी जा रही है, जो इस जीवन में तो रहती ही है और साथ भी जाती है। नम: शिवाय (शिव योग)


    • खून की खराबी है और इंसान फोडे-फुंसियों पर मरहम लगाता रहता है, तो क्या वह बीमारी ठीक हो सकती है? 
    वैसे ही हर कष्ट का मूल कारण संचित कर्म है जो इंसान को प्रारब्ध भोग के रूप में इस जीवन में भोगना पढ़ता है। और इंसान इधर-उधर भागा फिरता है समाधान के लिए।
    जीवन में सुख पाने के लिए बुरे संचित कर्मों को निष्क्रिय करना होगा, उसके लिए अपनी भावना को शुद्ध रखना, शुभ कर्म करना एवं इसके साथ- साथ समर्पण भाव से ईश्वर का सुमिरन और साधना करनी चाहिए। नम: शिवाय (शिव योग


    • पहले अहंकार को पकड़ कर दिखाईये , फिर पूछिए उसका नाश कैसे किया जाए | यह प्रश्न कौन पूछ रहा है ? अहंकार | क्या अहंकार कभी भी स्वयं अपने मृत्यु की सम्मति दे सकता है ? ऐसे प्रश्न पूछते रहना अहंकार को सुरक्षित रखने का मार्ग है , उसे नष्ट करने का नहीं |यदि आप अहंकार की प्रामाणिक तलाश करेंगे तो ज्ञात होगा उसका अस्तित्व ही नहीं है | यही उसके विनाश का मार्ग है


    • कोई किसी की भी बुराई मेरे सामने करता है, और अगर मैं उसे बहुत रूचि से सुनता हूँ तो मैं एक कचरे का डब्बा हूँ जहाँ पर गन्दगी डाली जाती है।
    नम: शिवाय


    • नीयत(intention) कितनी भी अच्छी हो, ये दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है।
    और दिखावा कितना भी अच्छा हो, खुदा आपको आपकी नीयत से जानता है।।


    • तुम्हारे और शिव के बीच का रास्ता बिल्कुल साफ और सुन्दर है, और दिव्य पुरुष (गुरु) उस रास्ते में खड़े हैं आपका हाथ पकडकर उस तक ले जाने के लिए, मार्ग दर्शन करने के लिए। लेकिन आपके कर्मों की परतों ने उस रास्ते के ऊपर अग्यानता का पर्दा डाल दिया है। यह पर्दा माया, लोभ, लालच, काम, क्रोध, मोह से बुना गया है। इस पर्दा को थोड़ा हटा कर तो देखो वो मुस्कुराते हुए बाहें फैलाकर खड़ा है सिर्फ आपके लिए।