Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

10 June 2014

करो सोने के सौ टुकडे तो क़ीमत कम नहीं होती.

करो सोने के सौ टुकडे तो 
क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से 
इज्ज़त कभी कम नहीं होती.

जरूरतमंद को कभी देहलीज से 
ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से 
दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
झुकने से

गर्दन नीचे नहीं होती...

No comments:

Post a Comment