Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

23 October 2013

किस्मत का फैसला तुम्हारे गुरु के हाथो में होने के कारण उसकी कीमत बढ जाती हैं


एक बार एक पढ़ा लिखा शहरी आदमी एक पंडित जी के पास अपना हाथ दिखाने के लिए गया ! पंडित जी ने हाथ देखकर कहा, की तुम्हे हाथ दिखाने की क्या जरूरत हैं !! तुमने तो बहुत पहुंचे हुए गुरु से नाम दान लिया हुआ हैं ! तुम अपने गुरु की शरण में जाओ !
तब आदमी ने कहा की, मैं जैसे कर्म करुगाँ, मुझे वैसा ही फल मिलेगा ! गुरु जी के होने से मेरे कर्मो का फल तो नहीं बदल जायेगा ?
पंडित जी ने कहा, की यह सत्य हैं, की कर्मो के अनुसार ही फल मिलता हैं, लेकिन जब गुरु साथ में हो तो कर्मो का फल कई गुना बढ जाता हैं !
व्यक्ति ने कहा, ऐसा कैसे हो सकता हैं ?
पंडित जी बोले, अगर तुम क्रिकेट का कोई बल्ला बेचो, तो उसके कितने पैसे मिलेगे ?
व्यक्ति ने कहा, की कुछ सेकड़ों में उसकी कीमत लगेगी !
पंडित जी कहा, की अगर सचिन तेंदुलकर उसको बेचे तो, कीमत क्या होगी ?
व्यक्ति ने कहा, की लाखो में होगी !अगर तुमने कोई गाने के लिए कितने पैसे मिल सकते है ?
व्यक्ति ने कहा, मुझसे कोई भी गाना सुनना पसंद नहीं करेगा ! अगर कोई महान गायक गाना गाये, तो कीमत लाखो में हो सकती हैं !
पंडित जी कहा, बिलकुल सही, इसी तरह तुम्हारी किस्मत का फैसला तुम्हारे गुरु के हाथो में होने के कारण उसकी कीमत बढ जाती हैं !! व्यक्ति अपने गुरु की महानता समझ चूका था, वो अपना हाथ किसी से नहीं दिखायेगा, और अपने गुरु जी की कही बातों में सदा विश्वास करेगा, ऐसा निर्णय ले चूका था............................नम: शिवाय

No comments:

Post a Comment