Featured Post
कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
29 October 2013
मनुष्य पाप तो अपनी मर्जी से करता है परंतु दंड दूसरे की मर्जी से भोगना पड़ता है
दूसरा घंटाघर में, तीसरा कचहरी में और चौथा साधु शमशान में जाकर बैठ गया। चौराहे पर बैठे साधु से लोगों ने पूछा, बाबाजी आप यहां आकर क्यों बैठे हो? क्या कोई अच्छी जगह नहीं मिली? साधु ने कहां यहां चारों दिशा से लोग आते है और चारों दिशाओं मे जाते हैं। किसी आदमी को रोको तो वह कहता है कि रुकने का समय नहीं हैं, जरुरी काम पर जाना है। अब यह पता नहीं लगता कि जरुरी काम किस दिशा में है इसलिए यह जगह बढिय़ा दिखती है। घंटाघर पर बैठे साधु से लोगों ने पूछा बाबा। यहां क्यों बैठे हो? साधु ने कहा घड़ी की सुइयां दिनभर घूमती है परंतु बारह बजते ही हाथ जोड़ देती है कि बस हमारे पास इतना ही समय है, अधिक कहां से लाएं? घंटा बजता है तो वह बताता है कि तुम्हारी उम्र में से एक घंटा और कम हो गया। जीवन का समय सीमित है। हमें यह जगह बढिय़ा दिखती है। कचहरी के बाहर बैठे साधु से लोगों ने पूछा बाबा आप यहां क्यों बैठे हो? साधु ने कहा यहां दिन भर अपराधी आते हैं। मनुष्य पाप तो अपनी मर्जी से करता है परंतु दंड दूसरे की मर्जी से भोगना पड़ता है। अगर वह पाप करे ही नहीं तो दंड क्यों भोगना पड़े? इसलिए हमें यह जगह बढिय़ा दिखती है। शमशान में बैठे साधु से लोगों ने पूछा बाबाजी आप यहां क्यों बैठे हो? साधु ने कहां शहर में कोई भी आदमी हमेशा नहीं रहता। सबको एक दिन यहां आकर उसकी यात्रा समाप्त हो जाती हैं। कोई भी आदमी यहां आने से बच नहीं सकता। हमें जीवन रहते-रहते ही इसे जी लेना चाहिये। जिससे फिर संसार में आकर दुख ना झेलना पड़े इसलिए यह जगह मुझे बैठने के लिए सबसे बढिया दिखती हैं। |
joke
ट्रेफिक पुलिस वाले ने एक बाइक सवार लड़के को सिग्नल तोड़ते हुए पकड़ लिया.
पुलिस वाला (चालान बुक निकालते हुए ) – चल नाम बोल …
लड़का – गलती हो गई सर …. !
पुलिस वाला – नाम बोल ….
लड़का – माफ कर दो सर … दोबारा ऐसा नहीं करूँगा ….
पुलिस वाला – नाम बोल ….
लड़का – प्लीज सर … इस बार जाने दो … आगे से ध्यान रखूंगा …
पुलिस वाला – नाम बोल …
लड़का – आदिमूलन करिकालन त्रिकुलावात्ती वेंकटेश्वर स्वामी ….
पुलिस वाला (चालान बुक बंद करते हुए ) – चल अभी निकल …. आगे से रेड लाइट का ध्यान रखना !!! :}
पुलिस वाला (चालान बुक निकालते हुए ) – चल नाम बोल …
लड़का – गलती हो गई सर …. !
पुलिस वाला – नाम बोल ….
लड़का – माफ कर दो सर … दोबारा ऐसा नहीं करूँगा ….
पुलिस वाला – नाम बोल ….
लड़का – प्लीज सर … इस बार जाने दो … आगे से ध्यान रखूंगा …
पुलिस वाला – नाम बोल …
लड़का – आदिमूलन करिकालन त्रिकुलावात्ती वेंकटेश्वर स्वामी ….
पुलिस वाला (चालान बुक बंद करते हुए ) – चल अभी निकल …. आगे से रेड लाइट का ध्यान रखना !!! :}
23 October 2013
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है ! मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!
समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!
भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!
जब सकारात्मक ऊर्जा कम होती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है
- जब
सकारात्मक ऊर्जा
कम होती
है और
नकारात्मक ऊर्जा
बढ़ जाती
है तो
बात बिगडना
शुरू हो
जाती है,
और जब
बात बिगड़ती
है तो
मनुष्य और
ज्यादा शिकायत
करता है,
रोता है,
बिलखता है
और दुखी
होता है
जिससे मुश्किल
भी और
ज्यादा बढ़
जाती है।
मेरा बाबा कहता है कि अगर कोई बात बिगड़ भी जाय तो रोना नहीं, दुखी नहीं होना बल्कि तुरंत उस शिवा को सुमिरना शुरू कर देना जिससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाएगी और देखना बात बननी शुरू हो जाएगी।
नम: शिवाय - अगर
किसी के
संचित कर्म
पवित्र और
शुद्ध है
तो उसकी
दृष्टि भी
उतनी ही
पवित्र होगी,
उसके आसपास
का वातावरण
भी आनन्द
से भरा
होगा।
और जिस मनुष्य के संचित कर्म भारी होंगे तो उसको हर चीज़ बुरी दिखाई देगी, और उसके जीवन में अचानक कष्ट आते रहते है जो जीवन को असहाय बना देते हैं।।
आपकी सोच और विचारों के वार्तालाप को प्रकृति एक भौतिक रूप देती है। परन्तु आपके संचित कर्म आपकी बुद्धि को पकडते हैं जिसके अनुरूप आप सकारात्मक एवं नकारात्मक सोचते हैं।
सिर्फ साधना एवं निस्वार्थ सेवा पिछले बुरे कर्मों को निष्क्रिय करती है और शुभ कर्म पैदा कर सकती है।
नम: शिवाय - जब
प्राण शक्ति
कमजोर होती
है तो
मन अशान्त,
चिडचिडा, और
क्रोधी हो
जाता है।
और मनुष्य
निस्तेज हो
जाता है।
और जब प्राण शक्ति का प्रवाह उत्तम हो जाता है तब मनुष्य एकदम आनंदित और तेजोमय हो जाता है।
प्राण शक्ति के उत्तम प्रवाह के लिये शिव साधना सव्रोत्तम है।
नम: शिवाय - आप
एक किरायेदार
हो। आपका
शरीर किराये
का मकान
है, इस
मकान का
असली मालिक
काल है।
एक दिन
इस मकान
का मालिक
बिना सूचना
के आएगा
और आपको
इससे बाहर
निकाल देगा,
और आप
खड़े खड़े
देखते रह
जाओगे। तो
क्यों ना
इससे पहले
ही इस
मकान में
रहकर निष्काम
सेवा और
साधना करके
सांसारिक एवं
आध्यात्मिक सफलता
प्राप्त करली
जाय। इसके
साथ साथ
शिव शिवा
का श्रवण,
संकीर्तन और
मनन करलो
तो इस
आवागमन से
मुक्ति मिल
जाए।
नम: शिवाय - किसी
के बारे
में एक
बार भी
बुरा चाहना,
आपके हजारों
पुण्यों को
श्रनभर में
समाप्त कर
देता है
जो पतन
का कारण
बनता है।
और सभी के बारे में अच्छा, शुभ चाहने मात्र से भी पुण्य जागृत होते है जिनसे भाग्योदय होता है। जो भौतिक एवं आध्यात्मिक सुख देता है।
नम: शिवाय - अपने
परिवार में
किसी को
दुखी नहीं
करना,
अपने परिवार में किसी की आलोचना नहीं करना,
अपने परिवार में किसी को कष्ट नहीं देना।
आपका परिवार एक आत्म समूह है, इस शरीर को धारण करने से पहले आत्मा विचार करती है कि पिछले जन्मों में जो बिना सुलझे मसले रह गए हैं वह इस जन्म में आपके साथ रहकर सुलझाने हैं।
इसीलिए परिवार के सभी सदस्यों को प्रेम देना, और उनको स्वीकार करना, ऐसा करने से बहुत तेजी से आध्यात्मिक उन्नति होती है ।
नम: शिवाय - मैं
जिसके बारे
में सोचूंगा
या जिसका
नाम लूंगा,
तुरंत मेरा
मन उससे
जुड जायेगा,
और हम
दोनों की
ऊर्जा के
बीच में
एक पुल
बन जायेगा,
फिर उसकी
ऊर्जा मेरी
तरफ आयेगी
और मेरी
ऊर्जा उसकी
तरफ जायेगी।
कुछ समय
के बाद
हम दोनों
की ऊर्जा
बराबर हो
जायेगी।
इसीलिए हमेशा दिव्य पुरुष (गुरु) के बारे में ही सोचना तो एक दिन आप और वह दिव्य पुरुष एक (अद्वैत) हो जाओगे।
क्या आप ने कभी अपने आपको देखा कि आप किस (अच्छा या बुरा) के बारे में सोचते हैं।
नम: शिवाय
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Golden Book Babaji says that Golden Book is not for those who are contended in life or do not wish to bring any changes into their lives...
-
Goa Campus of Bits Pilani where Sri Vidya L3 took place “ हर मनुष्य का पहला गुरू उसकी माँ होती है | ...
-
माॅ की महिमा सब ही सुनाते मैं बतलाऊं क्या है पिता... रोटी-कपड़ा और मकान परिवार का सारा जहाॅ है पिता... पिता है संग तो हर बाजार के सार...