Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

27 December 2012

  • कभी यह नहीं सोचना मैं नहीं होता तो इसका क्या होता ? या फिर मेरी वजह से आज वह इंसान इतना सुखी है| तुम सिर्फ़ निमित बनो और उस करता पुरुष को धन्यवाद देते रहो की हे प्रभु तुमने मुझे इतना सक्षम बनाया की मैं किसी की सेवा कर सका और किसी का मेरे कारण भला हो सका|मुझ पर कृपा इतनी हो की मैं सभी के कल्याण का कारण बनू| ऐसा भाव रखोगे तो कभी कर्म दोष लग ही नहीं सकता|"
  • कर्मों
की परतें तब चड़ती हैं जब तुम अपने आप को दुख देते हो, रूठ जाते हो,गुस्सा करते हो,दूसरे को दुख देते हो,दूसरे से ईर्ष्या करते हो, दूसरों की खामियाँ और ग़लतियाँ highlight करते हो| Never judge anyone." Never find faults in others. Work to improve the faults in yourselves and help others iron out their shortcomings.

  • याद रखो शब्द सर्वोपरि है| ग़लती से भी और मज़ाक में भी अपशब्द नही बोलना|

No comments:

Post a Comment