Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

30 December 2019

22 December 2019

सबसे ऊँची प्रार्थना

🔥सबसे ऊँची प्रार्थना🔥

एक व्यक्ति जो मृत्यु के करीब था, मृत्यु से पहले अपने बेटे को चाँदी के सिक्कों से भरा थैला देता है और बताता है की "जब भी इस थैले से चाँदी के सिक्के खत्म हो जाएँ तो मैं तुम्हें एक प्रार्थना बताता हूँ, उसे दोहराने से चाँदी के सिक्के फिर से भरने लग जाएँगे । उसने बेटे के कान में चार शब्दों की प्रार्थना कही और वह मर गया । अब बेटा चाँदी के सिक्कों से भरा थैला पाकर आनंदित हो उठा और उसे खर्च करने में लग गया । वह थैला इतना बड़ा था की उसे खर्च करने में कई साल बीत गए, इस बीच वह प्रार्थना भूल गया । जब थैला खत्म होने को आया तब उसे याद आया कि "अरे! वह चार शब्दों की प्रार्थना क्या थी ।" उसने बहुत याद किया, उसे याद ही नहीं आया ।

अब वह लोगों से पूँछने लगा । पहले पड़ोसी से पूछता है की "ऐसी कोई प्रार्थना तुम जानते हो क्या, जिसमें चार शब्द हैं । पड़ोसी ने कहा, "हाँ एक चार शब्दों की प्रार्थना मुझे मालूम है, "ईश्वर मेरी मदद करो " उसने सुना और उसे लगा की ये वे शब्द नहीं थे, कुछ अलग थे । कुछ सुना होता है तो हमें जाना-पहचाना सा लगता है । फिर भी उसने वह शब्द बहुत बार दोहराए, लेकिन चाँदी के सिक्के नहीं बढ़े तो वह बहुत दुःखी हुआ ।

फिर एक फादर से मिला, उन्होंने बताया की "ईश्वर तुम महान हो" ये चार शब्दों की प्रार्थना हो सकती है, मगर इसके दोहराने से भी थैला नहीं भरा । वह एक नेता से मिला, उसने कहा "ईश्वर को वोट दो" यह प्रार्थना भी कारगर साबित नहीं हुई । वह बहुत उदास हुआ उसने सभी से मिलकर देखा मगर उसे वह प्रार्थना नहीं मिली, जो पिताजी ने बताई थी ।

वह उदास होकर घर में बैठा हुआ था तब एक भिखारी उसके दरवाजे पर आया । उसने कहा, "सुबह से कुछ नहीं खाया, खाने के लिए कुछ हो तो दो ।" उस लड़के ने बचा हुआ खाना भिखारी को दे दिया । उस भिखारी ने खाना खाकर बर्तन वापस लौटाया और ईश्वर से प्रार्थना की,
"हे ईश्वर ! आपका धन्यवाद ।"
अचानक वह चौंक पड़ा और चिल्लाया की
"अरे! यही तो वह चार शब्द थे ।" उसने वे शब्द दोहराने शुरू किए-
( "हे ईश्वर आपका धन्यवाद".)
इससे समझें की जब उसने किसी की मदद की तब उसे वह मंत्र फिर से मिल गया ।
"हे ईश्वर ! आपका धन्यवाद ।"
यही उच्च प्रार्थना है
( क्योंकि जिस चीज के प्रति हम धन्यवाद देते हैं, वह चीज बढ़ती है )....#AalokRY #AalokDD

www.mysweetddiary.blogspot.com

16 December 2019

कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...

कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...

शब्द
असली अर्थ
आप कैसे हैं?
जवाब में सिर्फ अच्छाकहना; फालतू बातें सुनने का समय नहीं है
हम यह काम करेंगे
तुम यह काम करोगे
तुम बहुत अच्छा काम करते हो
तुम पर काम का और ज्यादा बोझ लादा जाएगा
इसे कल कर दूँगा
इसके होने की उम्मीद मत रखो
मौसम कितना अच्छा है
मेरा मकसद तो आपसे बातचीत शुरू करना है; मौसम तो सिर्फ बहाना है
हमारे बीच थोड़ी गलतफहमी है
मैं बताता हूँ कि आपको कहाँ गलतफहमी हुई है
फुरसत मिलते ही करता हूँ
कभी नहीं करूँगा
बस दो शब्द कहूँगा
दो हजार भी हो सकते हैं
क्या आपके पास एक मिनट का समय है
एक मिनट तो सिर्फ कहने की बात है। मैं तो आपको तब तक नहीं छोडूँगा, जब तक कि मेरी पूरी समस्या न सुलझ जाए
आपका सूट बहुत अच्छा लग रहा है
लेकिन आप अच्छे नहीं लग रहे हैं

https://www.facebook.com/aalokry/

https://www.facebook.com/aalokdd/

https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?
ref=settings

https://www.facebook.com/aalokgks/

https://www.instagram.com/aalokry_shiv/

https://www.instagram.com/aalokry/

www.mysweetddiary.blogspot.com



09 December 2019

How To Find Saved Password In Google Chrome ,गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें

How To Find Saved Password In Google Chrome
गूगल क्रोम में सहेजे गए पासवर्ड का पता कैसे लगायें
------------------------------------------------------------- 


 Google Chrome menu खोलिये और Settings पर क्लिक कीजिये,  


इसके बाद Show Advanced Settings पर क्लिक कीजिये

 यहॉ आपको Passwords and Forms option में Manage saved passwords पर क्लिक की कीजिये






Password विण्‍डो के खुलने के बाद आपकी सभी Sites की List आ जायेगी, जिनको आपने Google Chrome में खोलकर Account बनाया था, अब केवल Show पर क्लिक करें, आपको उस भी Sites के Username और Password दिखाई दे जायेगें।

---------------------------------
सावधानी भी बरतें
----------------------------------
अगर आप Cyber ​​cafe पर Internet यूज करते हैं तो हमेशा ध्‍यान रखें कि जब आप अपने E-mail ID को या किसी अन्‍य एकाउन्‍ट को खोलें तो कभी भी Remember my Password पर Tic न लगायें, इस तरह आपका Password सार्वजनिक (Public) हो सकता है, और कोई भी व्‍यक्ति इसका दुरूपयोग (Misuse) कर सकता है। 


ज़िंदगी एक बार मिलती है, बिलकुल ग़लत है

ज़िंदगी एक बार मिलती है,
बिलकुल ग़लत है
सिर्फ़
मौत, एक बार मिलती है
"ज़िंदगी"हर रोज़ मिलती है....#AalokRY #AalokDD