एंड्राइड फाेन में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल्स यूज करना
- एंड्राइड फाेन में प्ले स्टोर के आयकन पर क्लिक कीजिये।
- अब मेन्यू बटन पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको सेंटिग्स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
- सेंटिग्स में यूजर कंट्रोल्स में आपको पैरेंटल कंट्रोल्स दिखाई देगा इस पर टैप कीजिये।
- यहॉ आपको ऑन-ऑफ बटन दिखाई देगा, जब आप इसे पहली बार ऑन करेगें तो यह आपसे पिन डालने को कहेगा।
- यहॉ कोई ऐसा पिन दीजिये जो सिर्फ आपको पता हो आपके बच्चे को नहीं, पिन डालने के बाद यह उसे वैरीफाय करायेगा यानि आप दोबारा उसी पिन को डाल दीजिये। इसके बाद पैरेंटल कंट्रोल्स ऑन हो जायेगा।
- अब यहॉ आपको दो कैटेगरी दिखाई देगीं - एप्स और गेम्स और दूसरी मूवी।
- पहले एप्स और गेम्स पर टैप कीजिये, यहॉ आपको अलग-अगल रेटिंग कैटेगरी दिखाई देगें जैसे 3+, 7+, 12+ आप जैसे एज कैटगरी अपने बच्चे के लिये फिक्स करना चाहते हैं उस पर टैप कर दीजिये। ऐसा करने से केवल उसी एेज कैटेगरी की एप्लीकेशन आपके बच्चे को दिखाई देगें, इसी प्रकार आप मूवी की कैटेगरी को भी सलैक्ट कर सकते हैं। ....#AalokRY
No comments:
Post a Comment