अंतिम समय कंधा वही देते हैं
Featured Post
कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
31 May 2018
27 May 2018
Principles of Shiv Yog Cure Is Possible
*** Principles of Shiv Yog Cure Is Possible ***
# Based on quantum physics, all matter is made up of energy and energy is made up of vibrations.
# Every human body (including the organs, cells, atoms, and sub-atomic particles of an individual) has its own frequency.
# Further, every human being has five bodies – physical body, energy body, mind-body, causal body, and super-casual body; all these five bodies have their own frequencies.
# An individual’s thoughts have their own frequencies and thoughts are affected by the psychic impressions (residue of past traumas and negative situations – emotional and etheric toxins) stored in the causal body.
# An individual’s cells resonate with the frequency of that individual’s emotions (state of mind) which are in turn controlled by thoughts.
# When these frequencies go below a certain level, the individual manifests a disease. At higher frequencies, the individual experiences excellent health.
# Energy exchange between individuals is a fact of nature – an individual can raise the frequency of another individual by transferring positive energy.
# The human body is capable of producing the medicine needed for a cure from within, at healthy frequencies.
By detoxifying the patient of physical, emotional, and etheric toxins and raising cellular frequencies, it is possible to achieve a cure.
Physicians can be taught how to detoxify themselves at multiple levels and to raise their own vibrational frequencies so high that they become the living medicine that the patient needs for the cure. Physicians can also be trained to transfer to patients the knowledge and practice of cosmic yogic techniques as well as mental and emotional attitudes for lasting good health.
26 May 2018
माता पिता को कभी यह एहसास मत होने दो कि वह रह तो रहे हैं बेटों के घर में मगर वैसे नहीं, जैसे बेटे रहते थे उनके घर में.... #AalokDD #Aalokry
माता पिता को कभी
यह एहसास मत होने दो
कि वह
रह तो रहे हैं बेटों के घर में
मगर वैसे नहीं,
जैसे बेटे रहते थे उनके घर में....
12 May 2018
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं
मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं..............
बिस्तरों पर अब सलवटें नहीं पड़ती
ना ही इधर उधर छितराए हुए कपड़े हैं
ना ही इधर उधर छितराए हुए कपड़े हैं
रिमोट के लिए भी अब झगड़ा नहीं होता
ना ही खाने की नई नई फ़रमायशें हैं
ना ही खाने की नई नई फ़रमायशें हैं
*मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं*................
सुबह अख़बार के लिए भी नहीं होती मारा मारी
घर बहुत बड़ा और सुंदर दिखता है
पर हर कमरा बेजान सा लगता है
अब तो
वक़्त काटे भी नहीं कटता
बचपन की यादें कुछ दिवार पर फ़ोटो में सिमट गयी हैं
घर बहुत बड़ा और सुंदर दिखता है
पर हर कमरा बेजान सा लगता है
अब तो
वक़्त काटे भी नहीं कटता
बचपन की यादें कुछ दिवार पर फ़ोटो में सिमट गयी हैं
*मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं*...............
अब मेरे गले से कोई नहीं लटकता
ना ही
घोड़ा बनने की ज़िद होती है
खाना खिलाने को अब चिड़िया नहीं उड़ती
खाना खिलाने के बाद की तसल्ली भी अब नहीं मिलती
ना ही रोज की बहसों और तर्कों का संसार है
ना अब झगड़ों को निपटाने का मजा है
ना ही
घोड़ा बनने की ज़िद होती है
खाना खिलाने को अब चिड़िया नहीं उड़ती
खाना खिलाने के बाद की तसल्ली भी अब नहीं मिलती
ना ही रोज की बहसों और तर्कों का संसार है
ना अब झगड़ों को निपटाने का मजा है
बजट की खींच तान भी अब नहीं है
*मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं*.............
पलक झपकते ही जीवन का स्वर्ण काल निकल गया
पता ही नहीं चला इतना ख़ूबसूरत अहसास कब पिघल गया
पता ही नहीं चला इतना ख़ूबसूरत अहसास कब पिघल गया
तोतली सी आवाज़ में हर पल उत्साह था
पल में हँसना पल में रो देना
बेसाख़्ता गालों पर उमड़ता प्यार था
पल में हँसना पल में रो देना
बेसाख़्ता गालों पर उमड़ता प्यार था
कंधे पर थपकी और गोद में सो जाना
सीने पर लिटाकर वो लोरी सुनाना
सीने पर लिटाकर वो लोरी सुनाना
बार बार उठ कर रज़ाई को उड़ाना
अब तो बिस्तर बहुत बड़ा हो गया है
अब तो बिस्तर बहुत बड़ा हो गया है
मेरे बच्चों का प्यारा बचपन कहीं खो गया है
*मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं और हम अकेले हो गए हैं*............
अब कोई जुराबे इधर उधर नहीं फेंकटा है.
अब fridge भी घर की तरह खाली रेहता है
बाथरूम भी सूखा रेहता है
बाथरूम भी सूखा रेहता है
Kitchen हर दम सिमटा रेहता है
अब हर घंटी पर लगता है कि श्यद कोई surprise है
अब तो रोज सुबह शाम मेरी सेहत फोन पर पूँछते हैं
मुझे अब आराम की हिदायत देते हैं
मुझे अब आराम की हिदायत देते हैं
पहले हम उनके झगड़े निपटाते थे
आज वे हमें समझाते हैं
लगता है अब शायद हम बच्चे हो गए हैं
आज वे हमें समझाते हैं
लगता है अब शायद हम बच्चे हो गए हैं
06 May 2018
जरुरी नहीं की हम सबको पसन्द आये बस , जिंदगी ऐसी हो की रब को पसंद आये
जरुरी नहीं की हम सबको पसन्द आये
बस
02 May 2018
हाथ की पांच उंगलिया
हाथ की पांच उंगलिया:-
********************
हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताऐंगे कि शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |
हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारियों और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |
*1. अंगूठा:-
----------------
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है ।अगर आपके दिल की धड़कन तेज है तो हल्के हाथों से अंगूठे पर मसाज करें और हल्का सा खींचे ।इससे आप को आराम मिलेगा |
*2. तर्जनी:-
---------------
ये उंगली आंतों (gastro intestinal tract) से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़ें , दर्द गायब हो जायेगा।
*3. बीच की उंगली:-
--------------------------
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर आ रहा है या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |
*4. तीसरी उंगली:-
-------------------------
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है ।अगर किसी कारण आपकी मनोदशा अच्छी नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खींचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे, आप का मूड खिल उठे गा।
*5. छोटी उंगली:-
----------------------
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है..... #Aalokry #AalokDD
********************
हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताऐंगे कि शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |
हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारियों और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |
*1. अंगूठा:-
----------------
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है ।अगर आपके दिल की धड़कन तेज है तो हल्के हाथों से अंगूठे पर मसाज करें और हल्का सा खींचे ।इससे आप को आराम मिलेगा |
*2. तर्जनी:-
---------------
ये उंगली आंतों (gastro intestinal tract) से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़ें , दर्द गायब हो जायेगा।
*3. बीच की उंगली:-
--------------------------
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर आ रहा है या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |
*4. तीसरी उंगली:-
-------------------------
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है ।अगर किसी कारण आपकी मनोदशा अच्छी नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खींचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे, आप का मूड खिल उठे गा।
*5. छोटी उंगली:-
----------------------
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है..... #Aalokry #AalokDD
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Golden Book Babaji says that Golden Book is not for those who are contended in life or do not wish to bring any changes into their lives...
-
Goa Campus of Bits Pilani where Sri Vidya L3 took place “ हर मनुष्य का पहला गुरू उसकी माँ होती है | ...
-
माॅ की महिमा सब ही सुनाते मैं बतलाऊं क्या है पिता... रोटी-कपड़ा और मकान परिवार का सारा जहाॅ है पिता... पिता है संग तो हर बाजार के सार...