हाथ की पांच उंगलिया:-
********************
हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताऐंगे कि शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |
हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारियों और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |
*1. अंगूठा:-
----------------
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है ।अगर आपके दिल की धड़कन तेज है तो हल्के हाथों से अंगूठे पर मसाज करें और हल्का सा खींचे ।इससे आप को आराम मिलेगा |
*2. तर्जनी:-
---------------
ये उंगली आंतों (gastro intestinal tract) से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़ें , दर्द गायब हो जायेगा।
*3. बीच की उंगली:-
--------------------------
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर आ रहा है या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |
*4. तीसरी उंगली:-
-------------------------
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है ।अगर किसी कारण आपकी मनोदशा अच्छी नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खींचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे, आप का मूड खिल उठे गा।
*5. छोटी उंगली:-
----------------------
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है..... #Aalokry #AalokDD
********************
हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताऐंगे कि शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |
हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारियों और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |
*1. अंगूठा:-
----------------
हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है ।अगर आपके दिल की धड़कन तेज है तो हल्के हाथों से अंगूठे पर मसाज करें और हल्का सा खींचे ।इससे आप को आराम मिलेगा |
*2. तर्जनी:-
---------------
ये उंगली आंतों (gastro intestinal tract) से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़ें , दर्द गायब हो जायेगा।
*3. बीच की उंगली:-
--------------------------
ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर आ रहा है या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |
*4. तीसरी उंगली:-
-------------------------
ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है ।अगर किसी कारण आपकी मनोदशा अच्छी नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खींचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे, आप का मूड खिल उठे गा।
*5. छोटी उंगली:-
----------------------
छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है..... #Aalokry #AalokDD
No comments:
Post a Comment