Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

10 June 2014


मिट जाते है वो औरों को मिटाने वाले

लाश कहा रोती है?


रोते हैं जलाने वाले......


जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे



जब चलना नहीं आता तो गिरने नहीं देते थे लोग....

जब से संभाला खुद को कदम कदम पर गिराने की 

सोचते है लोग....

बड़े नसीब वाले होते है वो, जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर


किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना ऐ दोस्त,

बड़े नसीब वाले होते है वो, जो दे पाते है मुस्कान किसी 

चेहरे पर....

शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती


मैखाने मैं आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी,

ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती...

राख़ पर बहस कैसी


ज़िंदगी ज़ला दी हमने,जब ज़लानी थी,

अब धुएँ पर तमाशा क्यों,


और राख़ पर बहस कैसी...!!!

करो सोने के सौ टुकडे तो क़ीमत कम नहीं होती.

करो सोने के सौ टुकडे तो 
क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से 
इज्ज़त कभी कम नहीं होती.

जरूरतमंद को कभी देहलीज से 
ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से 
दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
झुकने से

गर्दन नीचे नहीं होती...

01 June 2014

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है, 
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!

************************************************

बडे अजीब है इस दुनिया में लोग, ये ऊपरवाले को तो एक मानते हैं, लेकिन
ऊपरवाले कि एक नही मानते!