Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

05 August 2013




किसी छोटे व्यापारी से फल, सब्जी कोई अन्य सामान खरीदते वक़्त हम शेर की तरह उस गरीब से भाव-ताव करते हैं, लेकिन जब किसी शॉपिंग मॉल(लुटेरे) से सामान खरीदते हैं तो हमारी हवा निकल जाती है। हम गीदड़ों की भांति बिना मुंह खोले माल खरीद लेते है...


जिन्होंने खुद को देश की खातिर मिटा दिया, उन्हें इतिहास के पन्नो से मिटा दिया और जो भारत के दुश्मनों के साथ मौज-मरती में लीन थे वो पूज्यनीय बन गए।


कुछ चीज़ों को ज्यादा देर 'स्टैंड बाई' मोड पर छोड़ देने पर वो खुद ही 'ऑफ' हो जाती हैं। 
रिश्ते उनमें सबसे पहले आते हैं (Hard Fact )


ONCE YOU CREATE OPPURTUNITY, WEALTH COMES AUTOMATICALLY....

उस वक्त को खुशी कहते हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ दोबारा जीना चाहते हैं।:)



खुशनसीब हैं वो लोग जिन्हें इस जिंदगी मैं किसी का भी प्यार मिला
बदनसीब हैं वो लोग जिन्हें प्यार मिला तो सही मगर वो उसे पहचान ना सके.

No comments:

Post a Comment