50:30:20 फॉर्मूला.....
तो चलिए जानते हैं आखिर ये जादू है क्या ?
इसे आजमाने के लिए सबसे पहले आप अपनी कुल कमाई (टैक्स और सारे डिडक्शन घटाकर) को तीन हिस्सों में 50:30:20 के अनुपात में बांट लें।
मसलन, अगर आपकी मासिक कमाई 50,000 रुपए है तो 50:30:20 के अनुपात में इसके तीन हिस्से होंगे....
25,000 रुपए,
15,000 रुपए और
10 हजार रुपए।
अब थोड़ा और आगे बढ़िए।
15,000 रुपए और
10 हजार रुपए।
अब थोड़ा और आगे बढ़िए।
> कुल कमाई का 50% हिस्सा अपनी जरूरत पर खर्च करें। जरूरत की चीजों में शामिल है मकान, शिक्षा, भोजना, कपड़े, बिजली बिल बगैरह और लोन की ईएमआई।
>कुल कमाई का 30% हिस्सा अपनी चाहत पूरी करने में खर्च करें। चाहत की चीजों में शामिल है त्योहार, तीर्थयात्रा, कीमती चीजें, बाहर खाना खाने जाना, थियेटेर में सिनेमा देखना, किसी क्लब की सदस्यता। बुरी आदत वाली चीजें मसलन, शराब, तम्बाकू, सिगरेट भी आप इसी सूची में शामिल कर सकते हैं।
>कुल कमाई के बाकी के 20% हिस्साआप बचत करें और उसका इस्तेमाल इमर्जेंसी फंड और रिटायरमेंट फंड बनाने के अलावा लोन का पार्ट प्री-प्रीमेंट में करें।
अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को पूरे करने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल करें....#Aalokry #AalokDD
अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को पूरे करने के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल करें....#Aalokry #AalokDD