Featured Post
कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
22 December 2016
19 December 2016
how can I download video from YouTube without any software
Step 1. Open your favorite video you want to download.
Step 2. Replace (URL) https//www. to ss and press inter
Video automatically redirect on savefrom.net Step 3. Choose video quality ( Mp4, Mp3, 3GP)
Step 4. Click on download जब आप अपने Video के URL में SS Add कर ले, उसके बाद Enter Button Click करे,आपका Video में Next Page खुलेगा जो निचे दिए गए Picture Type होगा. अब आप कोई भी Size,Resolution And Format Choose कर सकते है And अपना Video Download कर सकते है. Download Button पर Click करे आप का Video Download हो जएगा.
SS Video Downloading Trick Use करने के फायदे
- यह बिलकुल Free है.
- इसका Use करने में कोई Risk नहीं है न पैसे की न Other Security Issue.
- आप YouTube से कोई भी Video Download कर सकते है.
- SS Trick YouTube के अलावा और भी बहुत से Popular Video Site में Work करता है Like Daily Motion.
- SS का Use करके Video Download करना एक Cool तरीका है जिससे आप अपने दोस्तों को चौका सकते है.
17 December 2016
दरिया अक्सर गहरे होते हैं
अंदाजे से न नापिये किसी इंसान की हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं!
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं!
08 December 2016
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब
ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये....
इन्सान इस एक कारण से अकेला हो जाता है
इन्सान इस एक कारण से
अकेला हो जाता है ,
अपनो को छोड़ने की सलाह
ग़ैरों से लेता है ...
अकेला हो जाता है ,
अपनो को छोड़ने की सलाह
ग़ैरों से लेता है ...
05 December 2016
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा हूं
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा हूं कि मैं ज्यादा समझदार हूं
बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि मैंने
जिंदगी में गलतियां तुमसे ज्यादा की है.......
बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि मैंने
जिंदगी में गलतियां तुमसे ज्यादा की है.......
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना,
कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना।
कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना।
वो अपने बाल खुद न काढ पाना,
पी टी शूज को चाक से चमकाना।
पी टी शूज को चाक से चमकाना।
वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना,
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना।
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना।
वो Prayer के समय Class में ही रुक जाना।
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना।
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना,
वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना।
वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना।
ठोकर मार मार उसे घर तक ले जाना,
साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना
और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना।
साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना
और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
गुस्से में एक-दूसरे की
कमीज पे स्याही छिड़काना।
कमीज पे स्याही छिड़काना।
वो लीक करते पेन को बालो से पोछते जाना।
बाथरूम में सुतली बम पे अगरबती लगा छुपाना;
और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना।
और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
वो Games के Period के लिए Sir को पटाना।
Unit Test को टालने के लिए उनसे गिडगिडाना।
जाड़ो में बाहर धूप में Class लगवाना,
और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना।
और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
वो बेर वाली के बेर चुपके से चुराना,
लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना।
लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना।
जलजीरा, इमली देख जमकर लार टपकाना।
साथी से आइसक्रीम खिलाने की मिन्नतें करते जाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
वो लंच से पहले ही टिफ़िन चट कर जाना,
अचार की खुशबूं पूरे Class में फैलाना।
अचार की खुशबूं पूरे Class में फैलाना।
वो पानी पीने में जमकर देर लगाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Golden Book Babaji says that Golden Book is not for those who are contended in life or do not wish to bring any changes into their lives...
-
Goa Campus of Bits Pilani where Sri Vidya L3 took place “ हर मनुष्य का पहला गुरू उसकी माँ होती है | ...
-
माॅ की महिमा सब ही सुनाते मैं बतलाऊं क्या है पिता... रोटी-कपड़ा और मकान परिवार का सारा जहाॅ है पिता... पिता है संग तो हर बाजार के सार...