Featured Post

कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)

कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे  पर मुझे पता नही चलेगा तो  उसके बजाय  आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...

26 December 2013

प्यार क्या होता है ?…What is love ?



|** प्यार क्या होता है ?…What is love ?


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक बार एक लड़की ने भगवान से पुछा के प्यार क्या है ?
भगवान ने कहा:- की बगीचे से एक फूल लाओ,
वो लड़की फूल लेने चली गयी,
उसे एक जगह एक फूल पसंद आया,
पर उसे उससे भी सुंदर फूल लेना था,
वो और आगे चली गयी,
पर उससे उससे अच्छा फूल कही नहीं मिला,
वो फिर वापस उस फूल को लेने आयी ,
तो वो फूल उससे वहाँ नहीं मिला,
वो बहुत पछताई और सारी बात भगवान को बताई,
तब भगवान ने कहा ” ये ही तो है प्यार “
जब तुम्हारे पास कोई होता है तो तुम उसकी कदर नहीं करते,
उसके जाने के बाद पता चलता है की “वो ही प्यार…

ज़िंदगी के 10 जादुई मंत्र



**ज़िंदगी के 10 जादुई मंत्र......

हम हमेशा सोचते हैं कि काश हमारे पास जादू का कोई मंत्र होता, जिससे हम अपनी जिंदगी बेस्ट बना लेते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने 10 ऐसे ही मंत्रों का पता लगाया है, जो आपकी लाइफ में खुशियां भर देंगे। तो इन मंत्रों को जानकर आप इन्हें अपनी लाइफ में फूंक लें...

1-ऐश करें: जिंदगी में कुछ भी हो जाए, लेकिन ऐश करने का फंडा कभी न छोड़ें। जिंदगी को जितना मस्ती से जीएंगे, यह आपको उतनी ही अजीज लगेगी। ऐसे में जिंदगी का कोई भी पल जीना आपको भारी नहीं लगेगा। बस हर पल को यही सोचकर जीएं कि इसमें ही पूरी लाइफ जीनी है और अगला पल पता नहीं, हो या न हो।

2-गलती भूलें, सबक नहीं:
जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो दूसरों की गलतियों को इग्नोर करना सीखें। इस तरह की सोच आपको हमेशा सभी के करीब रखेगी और जितना मजबूत आपका दायरा होगा, आपकी जिंदगी की इमारत उतनी ही मजबूत होगी। हालांकि अपनी गलतियों से सीखे सबक आपको कभी नहीं भूलने हैं और हमेशा कोशिश करें कि एक बार जो गलती आपसे हो गई है, उसे आप दोहराएं नहीं।
3--शॉर्टकट चलता है:
जरूरी नहीं कि हमेशा लंबा रास्ता ही सही होता है। आखिर जब जीने के लिए एक ही जिंदगी मिली है, तो कुछ स्टेप्स पर शॉर्टकट क्यों न आजमाए जाएं। इससे लाइफ में कुछ रोमांच आएगा, तो काम निकालने व करने के और तरीकों की जानकारी भी आपको मिलेगी।

4-जो होगा देखा जाएगा:
हर बात पर यह न सोचें कि अब क्या होगा। याद रखें कि आपके हाथ में मौजूदा वक्त में कर्म करना है। इसका फल क्या मिलेगा, यह आप नहीं जानते। इसलिए हर बात पर नतीजों के बारे में ही न सोचते रहें, बल्कि आगे बढ़कर थोड़ा रिस्क लें और कुछ डिफरंट ट्राई करें। हालांकि इस दौरान अपने विवेक व बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करें।

5-टेक इट ईजी:
क्या आपको हर बात एक पहाड़ लगती है? अगर हां, तो आप इस बात से भी सहमत होंगे कि इस एटिट्यूड की वजह से आप कोई भी काम आराम से रिलैक्स मूड में नहीं कर पाते होंगे और हर वक्त किसी न किसी चिंता में घुलते रहते होंगे। ऐसे में इस बात को भुलाकर चीजों को फ्री माइंड से लेना सीखें। कुछ दिनों तक इस मंत्र को आजमाएं और फिर देखें कि आपकी जिंदगी कितनी आसान हो जाती है।

6-रात गई बात गई:
हर बात को पकड़कर बैठना अच्छी आदत नहीं है। अगर आप किसी बात पर छह महीने बाद भी लड़ते हैं, तो जरा ध्यान दें कि आप खुद ही अपनी जिंदगी कम कर रहे हैं। ऐसे में छोटी-मोटी बातों को मुद्दा न बनाएं और बातों को भुलाना सीखें। एक बार जो टॉपिक आपने छोड़ दिया है, उसके बारे में दोबारा बात ना करना ही बेहतर है।

7-हम सब इंसान हैं: जिंदगी जीने का सबसे सही फंडा है कि सभी को बराबर लेकर चला जाए। जब आप किसी से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और सभी को एक दर्जे से देखेंगे, तमाम लोग आपसे प्यार रखेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा इससे आपको लोगों को स्वीकार करने में आसानी होगी और आप उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं रखेंगे। जब आपकी अपेक्षाएं छोटी होंगी, तो दूसरों से प्यार खुद-ब-खुद बढ़ जाएगा।

8-सबसे बड़ा रुपैया: जिंदगी में आपके साथ कोई और हो न हो, लेकिन रुपये के चक्र का आपके फेवर में घूमना जरूरी है। अगर यह नहीं घूमा, तो आपकी किस्मत भी रुक जाएगी। इसलिए इस मंत्र को याद रखें और हमेशा पैसे की अहमियत को पहचान कर चलें। कभी इसे खराब न करें, क्योंकि इसके साथ छोड़ देने से तमाम खुशियां और साथी आपका साथ छोड़कर चले जाएंगे।

9-आगे की सोचो: जो बीत गया, वो बीत गया और जो आने वाला है, उसे आपको अच्छा बनाना है। 'बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध लेय' के मंत्र के साथ जिंदगी जीने से आप बीती बातों के भंवर में नहीं फंसेंगे और जब आपका फोकस बेहतरीन भविष्य बनाने पर होगा, तो बेकार की बातों पर आपका ध्यान ही नहीं जाएगा।

10-बीता वक्त दोबारा नहीं आता: कहते हैं ना कि जो वक्त को बर्बाद करता है, एक दिन वक्त उसे बर्बाद कर देता है। इसलिए वक्त की ताकत का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इसके सदुपयोग की कोशिश करनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आपने एक भी मिनट खराब नहीं करना है और हर पल अपने या दूसरों के लिए कुछ अच्छा ही करना है।

23 December 2013

दोस्त

दोस्त


दोस्त वो नहीं जो आपके काम आये

दोस्त वो है जो आपकी टी-शर्ट मांग के ले जाए और कभी वापस
ना दे जाये ....!!
दोस्त वो नहीं जो आपको ट्रीट दे
दोस्त वो है जो आपके घर आये और कहे "आज क्या पका है .. जो भी है
जल्दी से ला".!!



दोस्त वो नहीं जो कॉल करके मिलने आये
दोस्त वो है जो घर के सामने आ कर मेसेज करे .."कमीने जल्दी बाहर आ..!!

" दोस्त वो नहीं जो साथ बैठ के पीये
दोस्त वो है जो खुद नशे मे हो और कहे "साले तुझको चढ गई है .. चल
तुझे घर छोड़ दूँ"

दोस्त वो नहीं जो जनाजे मे आये
दोस्त वो है जो कब्र पर टी-शर्ट ले कर आये और
कहे .."नहीं चाहिए तेरा एहसान .. ले अपनी टी-शर्ट .. चल उठ
और मेरी दोस्ती वापस कर ..!

इंसान दुनिया में तीन चीजों के लिए मेहनत करता हे




इंसान दुनिया में तीन चीजों के लिए मेहनत करता हे

1)मेरा नाम ऊँचा हो
2)मेरा लिबास अच्छा हो
3)मेरा मकान खूबसूरत हो
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी 3 चीजे सबसे पहले बदलता है
         नाम -मरहूम (लाश)
लिबास -कफ़न
मकान –कब्र

हम तो मशहुर थे अपनी तनहाइयों के लिए ,
मुद्तों बाद किसीने पुकारा है,
एक पल तो हम रुक कर सोचने लगे,
कया यही नाम हमारा है?


"गलत कहेते है लोग की सफेद रंग मै वफा होती है..
दोस्तो...!!!!
अगर ऐसा होता तो आज "नमक"
जख्मो की दवा होता"

True Lines..!!
Zindagi Me Khud Ko

Kabhi Kisi Insaan Ka Aadi Mat Banana..!!
.
Kyunki 
Insaan
.
Jab Aapko Pasand Karta Hai
To Aapki Burai Bhool Jata Hai..
.
AUR 
Jab Aapse Nafrat Karta Hai Toh Wo
Aapki Acchaai Bhi Bhool Jata Hai!!



06 December 2013

image


image


सफलता के 20 मँत्र

सफलता के 20 मँत्र

*****************************
1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..!

2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करो..!

3. खुद की भुल स्वीकार ने मेँ कभी भी संकोच मत करो..!

4. किसी के सपनो पर हँसो मत..!

5. आपके पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो..!

6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुए देखे..!

7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो..!

8. किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार पुछो..!

9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो..!

10. ईश्वर पर पुरा भरोशा रखो..!

11. प्रार्थना करना कभीमत भुलो, प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है..!

12. अपने काम से मतलब रखो..!

13. समय सबसे ज्यादा किमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो..!

14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश रहना सिखो..!

15. बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो करो,
क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद समान है, बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबोही देती है..!

16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो..!

17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ..!

18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या
असर होता..?

19. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछकरते है

20. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है