Aalok Ranjan Yadav ⭐⭐⭐⭐⭐
Namah Shivay.......... (AalokRY)
Total Pageviews
Featured Post
कल जब मैं मर जाऊँगा (#Aalokry)
कल जब मैं मर जाऊँगा। तब तुम मेरे लिए आंसू बहाआगे पर मुझे पता नही चलेगा तो उसके बजाय आज तुम मेरी इम्पॉर्टन्टस को महसूस क...
10 July 2020
How to buy Shiv Yog Play App Subscription by Google Play Balance
13 June 2020
Free में Software , Antivirus & Driver's etc. Download कर सकते है
आप file Hippo ( http://www.filehippo.com/ ) की साइट से फ्री में Software , Driver's etc. Download कर सकते है । 😊 #AaloKS
AaloK'S
https://t.me/aalokryadav
((2)) Blog ......................
AaloKS
https://aalokss.blogspot.com/
((3)) Facebook Page.......
AaloK'S
https://www.facebook.com/aalok5s/
#AaloKS
बिना Watermark वाले TikTok Video कैसे डाउनलोड करे?.......
बिना Watermark वाले TikTok Video कैसे डाउनलोड करे?.......
1. सबसे पहले आपको TikTok app. को open करना होगा
2. फिर आपको उस video की select करनी होती है जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
3. अब आपको नीचे के Share button पर click करना है जो की Screen के दायीं वाली निचले हिस्से में होती है.
4. अब वहीँ आपको Copy Link button पर click है
5. अब आप कोई भी browser खोलना है और वहीँ जाना होता है TikTokShort.com/download और वहीं पर text field में उस link को paste करना होता है.
6. ऐसा करने पर, आपके सामने download button आता है.
अब आप आसानी से बिना watermark वाली TikTok video डाउनलोड कर सकते हैं...
========================= =
((1)) Telegram Channel...
AaloK'S
https://t.me/aalokryadav
((2)) Blog ......................
AaloKS
https://aalokss.blogspot.com/
((3)) Facebook Page.......
AaloK'S
https://www.facebook.com/aalok5s/
10 June 2020
बिना Watermark वाले TikTok Video कैसे डाउनलोड करे?
बिना Watermark वाले TikTok Video कैसे डाउनलोड करे?
1. सबसे पहले आपको TikTok app. को open करना होगा
2. फिर आपको उस video की select करनी होती है जिसे की आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
3. अब आपको नीचे के Share button पर click करना है जो की Screen के दायीं वाली निचले हिस्से में होती है.
4. अब वहीँ आपको Copy Link button पर click है
5. अब आप कोई भी browser खोलना है और वहीँ जाना होता है TikTokShort.com/download और वहीं पर text field में उस link को paste करना होता है.
6. ऐसा करने पर, आपके सामने download button आता है.
अब आप आसानी से बिना watermark वाली TikTok video डाउनलोड कर सकते हैं.
================================================================
टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उसको ज्वॉइन कर सकते है।
AaloK'S
मेरा मकसद सिर्फ आपको knowladge मिले इतना है।
मेरा छोटा सा प्रयास है मेरे द्वारा जानी गई नॉलेज को आप तक पहुंचाने का।
नमः शिवाय....
Thank you
03 March 2020
माँ कभी वापिस नहीं आती
हर बच्चे तक पहुंचा कर उसे एहसास करवाइए माँ का प्यार क्या होता है।
Dedicated to all Mothers...!
========================
*उम्र - दो साल* -- मम्मा कहाँ है ? मम्मा को दिखा दो, मम्मा को देख लूँ, मम्मा कहाँ गयी ?...
*उम्र - चार साल* -- मम्मी कहाँ हो ? मैं स्कूल जाऊँ ? अच्छा bye मुझे आपकी याद आती है स्कूल में...
*उम्र - आठ साल* -- मम्मा, लव यू, आज टिफिन में क्या भेजोगी ? मम्मा स्कूल में बहुत होम वर्क मिला है...
*उम्र - बारह साल* -- पापा, मम्मा कहाँ है ? स्कूल से आते ही मम्मी नहीं दिखती, तो अच्छा नहीं लगता...
*उम्र - चौदह साल* -- मम्मी आप पास बैठो ना, खूब सारी बातें करनी है आपसे...
*उम्र - अठारह साल* -- ओफ्फो मम्मी समझो ना, आप पापा से कह दो ना, आज पार्टी में जाने दें...
*उम्र - बाईस साल* -- क्या माँ ? ज़माना बदल रहा है, आपको कुछ नहीं पता, समझते ही नहीं हो...
*उम्र - पच्चीस साल* -- माँ, माँ जब देखो नसीहतें देती रहती हो, मैं दुध पीता बच्चा नहीं...
*उम्र - अठाईस साल* -- माँ, वो मेरी पत्नी है, आप समझा करो ना, आप अपनी मानसिकता बदलो...
*उम्र - तीस साल* -- माँ, वो भी माँ है, उसे आता हैं बच्चों को सम्भालना, हर बात में दखलंदाजी नहीं किया करो...
और उस के बाद, माँ को कभी पूछा ही नहीं। माँ कब बूढ़ी हो गयी, पता ही नहीं उसे। माँ तो आज भी वो ही हैं, बस उम्र के साथ बच्चों के अंदाज़ बदल जाते हैं...
*उम्र - सत्तर साल* -- फ़िर एक दिन माँ, माँ चुप क्यों हो ? बोलो ना, पर माँ नहीं बोलती, खामोश हो गयी...
माँ, दो साल से पचास साल के, इस परिवर्तन को समझ ही नहीं पायी, क्योंकि माँ के लिये तो पचास साल का भी प्रौढ़ भी, बच्चा ही हैं, वो बेचारी तो अंत तक, बेटे की छोटी सी बीमारी पर, वैसे ही तड़प जाती, जैसे उस के बचपन में तडपती थी।
और बेटा, माँ के जाने पर ही जान पाता है, कि उसने क्या अनमोल खजाना खो दिया...?
ज़िन्दगी बीत जाती है, कुछ अनकही और अनसुनी बातें बताने कहने के लिए, माँ का सदा आदर सत्कार करें, उन्हें भी समझें और कुछ अनमोल वक्त उनके साथ भी बिताएं, क्योंकि वक्त गुज़र जाता है, लेकिन माँ कभी वापिस नहीं मिलती...!!
हर बच्चे तक पहुंचा कर उसे एहसास करवाइए माँ का प्यार क्या होता है।...#AalokDD #AalokRY
Dedicated to all Mothers...!
===========================
https://www.facebook.com/aalokdd/
https://www.facebook.com/aalokry/
https://mysweetddiary.blogspot.com/
https://www.instagram.com/aalokry_shiv/
https://www.instagram.com/aalokry/
29 January 2020
ओ मेरे शिव
03 January 2020
क्या एक बात सच सच बताओगे?
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे?
आखरी बार कब चांद तारों को चलते देखा था,
सूरज को ढलते देखा था ,
बहती नदियों में कब कागज की नाव चलाए थे,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे?
आखरी बार कब करी थी मासूम सी शैतानी,
आखरी बार कब सुनी थी परियों की कहानी,
सपनों की दुनिया सपनों के महल कब सजाए थे,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ?
आखरी बार कब हंसते-हंसते पेट दुखने लगा था,
बारिश में नाचने का अरमान मन में जगा था,
मस्ती में झूमते कब गीत खुशी के गाए थे,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ?
बहती नदी की धार से पानी कब पिया था,
जिंदगी को खुलकर आखरी बार कब जिया था,
पागलों सी मस्ती आखरी बार कब करके आए थे ,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ?
आखरी बार मां की गोद में कब सोए थे,
आखरी बार दिल खोलकर कब रोये थे,
आखरी बार कब खुद के अजीब चेहरे कब बनाए थे,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे?
आखरी बार कब दिल पर हाथ रखकर धड़कनों को सुना था,
आखरी बार कब तारों को गिना था,
आखरी बार कब फल पेड़ से तोड़ कर खाए थे,
आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ?
आखरी बार कब कहा था कि मैं खुश हूं और जिंदगी खूबसूरत है,
प्यार, हसी ,मुस्कान ,खुशी बस यही जिंदगी की जरूरत है
क्यों
हंसना भूल गए हो प्यारे जो यह भी पूछना पड़ा कि आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ?
सच सच बताना आखरी बार आप कब मुस्कुराए थे ? ....#AalokRY
Credit ....#Newlife
https://www.facebook.com/aalokry/
https://www.facebook.com/aalokdd/
https://mysweetddiary.blogspot.com/
https://www.instagram.com/aalokry_shiv/
https://www.instagram.com/aalokry/
30 December 2019
22 December 2019
सबसे ऊँची प्रार्थना
"अरे! यही तो वह चार शब्द थे ।" उसने वे शब्द दोहराने शुरू किए-
यही उच्च प्रार्थना है
16 December 2019
कभी कभी हम सब लोग जो बोलते है , उसका असली मतलब हम सब के दिल में शायद ये ही चलता है ...
शब्द
|
असली अर्थ
|
आप कैसे हैं?
|
जवाब में सिर्फ ‘अच्छा’ कहना; फालतू बातें सुनने का समय नहीं है
|
हम यह काम करेंगे
|
तुम यह काम करोगे
|
तुम बहुत अच्छा काम
करते हो
|
तुम पर काम का और
ज्यादा बोझ लादा जाएगा
|
इसे कल कर दूँगा
|
इसके होने की उम्मीद मत
रखो
|
मौसम कितना अच्छा है
|
मेरा मकसद तो आपसे
बातचीत शुरू करना है; मौसम तो सिर्फ बहाना है
|
हमारे बीच थोड़ी गलतफहमी
है
|
मैं बताता हूँ कि आपको
कहाँ गलतफहमी हुई है
|
फुरसत मिलते ही करता
हूँ
|
कभी नहीं करूँगा
|
बस दो शब्द कहूँगा
|
दो हजार भी हो सकते हैं
|
क्या आपके पास एक मिनट
का समय है
|
एक मिनट तो सिर्फ कहने
की बात है। मैं तो आपको तब तक नहीं छोडूँगा, जब तक कि मेरी पूरी समस्या न सुलझ जाए
|
आपका सूट बहुत अच्छा लग
रहा है
|
लेकिन आप अच्छे नहीं लग
रहे हैं
|
https://www.facebook.com/aalokry/
https://www.facebook.com/aalokdd/
https://www.facebook.com/My-Sweet-Diary-Har-haal-mein-khushiiiiii-473519636029764/?
ref=settings
https://www.facebook.com/aalokgks/
https://www.instagram.com/aalokry_shiv/
https://www.instagram.com/aalokry/
-
Golden Book Babaji says that Golden Book is not for those who are contended in life or do not wish to bring any changes into their lives...
-
Goa Campus of Bits Pilani where Sri Vidya L3 took place “ हर मनुष्य का पहला गुरू उसकी माँ होती है | ...
-
माॅ की महिमा सब ही सुनाते मैं बतलाऊं क्या है पिता... रोटी-कपड़ा और मकान परिवार का सारा जहाॅ है पिता... पिता है संग तो हर बाजार के सार...